रांची : झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम कृषि के लिए बिजली की अलग व्यवस्था कर रहा है. कृषि के अलावा अन्य क्षेत्रों के लिए बिजली के अलग फीडर होंगे. कृषि कार्यों के लिए निगम अलग फीडर से बिजली मुहैया करायेगा. जबकि ग्रामीणों को घरेलू खपत के लिए अलग फीडर से बिजली दी जायेगी.
दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजेवाई) व आर-एपीडीआरपी योजना के तहत काम किया जा रहा है. राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि व घरेलू बिजली फीडर अलग-अलग करने के लिए सर्वे कार्य शुरू किया जा रहा है. निगम अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल चार हजार आबादी वाले गांव के उपभोक्ताओं को सिंगल फेज बिजली मिल रही है. कृषि कार्यों में ब्लॉक सप्लाई के दौरान कई बार लोड बढ़ने पर गांव की बिजली गुल हो जाती है. इससे ट्रांसफार्मर के जलने की भी आशंका रहती है. कृषि व घरेलू फीडर के अलग होने से ग्रामीणों को थ्री फेज बिजली की सप्लाई भी मिलेगी. इससे गांव में लघु व कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. कृषि के लिए अलग फीडर होने से गांवों में थ्री फेज बिजली की आपूर्ति संभव होगी.
कृषि के लिए अलग फीडर करने पर तेजी से काम किया जा रहा है. रिकार्ड समय में कृषि का फीडर अलग कर दिया जायेगा. इससे न केवल गांवों में कृषि और कुटीर उद्योगों को गति मिलेगी, बल्कि ग्रामीणों को शहरों की तर्ज पर बिजली उपलब्ध करायी जा सकेगी.
राहुल पुरवार, एमडी, झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम