19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी जनसभा 11 से

रांचीः आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा ने रणनीति बनायी है. राज्य के पांच प्रमंडलों में आदिवासी जनसभा आयोजित की जायेगी. लातेहार में 11 फरवरी, गोड्डा व जमशेदपुर में 16 फरवरी और रांची में 20 फरवरी को आदिवासी जनसभा होगी. बोकारो में आयोजित होनेवाले इस कार्यक्रम की तिथि फिलहाल तय नहीं की […]

रांचीः आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा ने रणनीति बनायी है. राज्य के पांच प्रमंडलों में आदिवासी जनसभा आयोजित की जायेगी. लातेहार में 11 फरवरी, गोड्डा व जमशेदपुर में 16 फरवरी और रांची में 20 फरवरी को आदिवासी जनसभा होगी. बोकारो में आयोजित होनेवाले इस कार्यक्रम की तिथि फिलहाल तय नहीं की गयी है.

इस कार्यक्रम में केंद्रीय और राज्य स्तर के नेता आदिवासी समेत अन्य मुद्दों पर पार्टी के दृष्टिकोण पर अपनी बात रखेंगे. यह निर्णय रविवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित मोरचा की बैठक में लिया गया. प्रदेश अध्यक्ष समीर उरांव ने बताया कि मोरचा के पदाधिकारियों की बैठक सभी जिलों में 24 जनवरी को होगी. वहीं मंडल कार्यसमिति की बैठक 28 जनवरी को होगी. कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रभारी नियुक्त किये गये हैं. शिवशंकर उरांव, लखन मार्डी, हरि कृष्णा सिंह, सुनील फकीरा कच्छप, देवीधन टुडू, महेंद्र खलखो, भोगेन सोरेन, रेणु तिर्की, बिरसा पहान, विनोद केरकेट्टा, रमेश उरांव, गंगोत्री कुजूर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें