-बैंकर्स कमेटी ने सुझाये उपाय, आदिवासियों को राहत संभव-
रांचीः आदिवासियों को अपनी जमीन पर बैंकों से लोन मिलने का रास्ता साफ हो सकता है. सीएनटी एक्ट के प्रावधानों के कारण आदिवासियों को बैंकों से लोन नहीं मिल रहे हैं. राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी और विभिन्न स
रकारी बैंकों ने सरकार को उपाय सुझाये हैं. बैंकर्स कमेटी ने सीएनटी एक्ट तक तहत आनेवाले अड़चनों को दूर करने के लिए सरकार से पहल करने का आग्रह किया है. विधानसभा की एसटी-एससी कमेटी के साथ बैठक के बाद विभिन्न बैंकों ने एक कमेटी बना कर सरकार के लिए प्रस्ताव तैयार किया है. विधानसभा कमेटी के सभापति बंधु तिर्की ने विभिन्न बैंकों के साथ बैठक कर आदिवासियों को लोन दिये जाने के मामले पर रास्ता निकालने को कहा था. विधायक बंधु तिर्की ने बैंकों द्वारा सुझाये गये उपाय को सरकार तक पहुंचाया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल कर बैंकों द्वारा तैयार किये गये प्रस्ताव से अवगत कराया है.