रांचीः राजभवन के समक्ष अनशन पर बैठे पारा मेडिकल कर्मियों की स्थिति बिगड़ रही है. रविवार को महिलाओं सहित छह पारा मेडिकल कर्मियों की हालत काफी बिगड़ गयी. अनशन स्थल पर ही उनका इलाज किया जा रहा है. शनिवार की रात हुई बारिश के बाद अनशन स्थल पर सब कुछ भींग गया था. ओढ़ने-बिछाने के कपड़े पानी से तर हो गये थे.
टेंट भी गिर गया था. बारिश व ठंड के कारण अनशनकारियों की स्थिति और खराब हो गयी है. कुल 22 कर्मी अनशन पर बैठे हैं. ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन (अनुबंधित) के बैनर तले आमरण अनशन का रविवार को छठा दिन था. अनशनकारियों का कहना है कि उनकी सबसे बड़ी व एकमात्र मांग स्थायी करण की है. उन्होंने कहा कि या तो हम स्थायी होंगे या फिर हमारी मौत होगी. गौरतलब है कि मानदेय वृद्धि सहित अन्य मांगों के समर्थन में एनआरएचएम के अनुबंध कर्मी भी नौ जनवरी से अनशन पर थे. रविवार की रात स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह अनशन स्थल, बिरसा चौक पहुंचे थे. उनके आश्वासन के बाद वहां जारी अनशन समाप्त हो गया.