वीरगति प्राप्त शहीद छेदी साहू के परिजनों को सरकार द्वारा मरणोपरांत दी जानेवाली सुविधा आज तक नहीं मिली है़ सदानों कि हमेशा उपेक्षा होती है. कार्यक्रम का आयोजन गैंड ऑकेजन बैंक्वेट, कोकर में हुआ़.
Advertisement
शहीद छेदी साहू को सम्मान दे सरकार
रांची: सदान माेरचा झारखंड प्रदेश द्वारा भारत-चीन युद्ध में शहीद सैनिक छेदी साहू के पुत्र प्रमेश्वर साहू को सम्मानित किया़ मौके पर मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि शहीद छेदी साहू ने सिर्फ 23 वर्ष की उम्र में ही 1962 के भारत-चीन युद्ध में अपनी वीरता से चीन की सेना को पीछे […]
रांची: सदान माेरचा झारखंड प्रदेश द्वारा भारत-चीन युद्ध में शहीद सैनिक छेदी साहू के पुत्र प्रमेश्वर साहू को सम्मानित किया़ मौके पर मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि शहीद छेदी साहू ने सिर्फ 23 वर्ष की उम्र में ही 1962 के भारत-चीन युद्ध में अपनी वीरता से चीन की सेना को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था, पर चीनी सैनिकों ने धोखे से उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया़ वह 21 नवंबर 1962 को शहीद हुए़ उनके परिवार को सम्मानित करना सदान मोरचा के लिए गर्व की बात है़.
रांची विवि का नाम शहीद के नाम पर करने की मांग
सदान मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष ने शहीद के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने, शहीद की मिट्टी लाने , रांची व उनके गांव में स्मारक स्थापित करने, रांची विवि का नाम उनके नाम पर करने, जीवन- यापन के लिए परिजनों को कृषियोग्य भूमि उपलब्ध कराने, प्रावधान के अनुसार एक पेट्रोल पंप देने और उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की़ उन्होंने कहा कि सीएम रघुवर दास से शहीद के परिजनों व मोरचा के कार्यकर्ताओं को न्याय की उम्मीद है़ इस मुद्दे पर जल्द ही एक प्रतिनिधमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा़.
54 वर्षों में किसी भी सरकार ने नहीं ली सुध
शहीद के बड़े बेटे प्रमेश्वर साहू ने कहा कि 54 वर्षों के बाद भी किसी सरकार ने हमारी सुध नहीं ली़ कार्यक्रम में शहीद की पोती अनीता कुमारी, राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य अरुण कश्यप, रिजू नायक, बासुदेव प्रसाद, अब्दुल खालिक, राजन नायक, राजकुमार साहू, महेंद्र ठाकुर, क्यूम अंसारी, मो फैज, राज नायक, विशाल कुमार, राजेश महतो, विवेकानंद व दिवेश तिवारी ने विचार रखे. इस अवसर पर शहीद छेदी साहू के बड़े बेटे प्रमेश्वर साहू के अलावे छोटे पुत्र रामेश्वर साहू, मन्नी देवी, अशोक साहू, बबलू साहू, होलिका देवी, अनीता कुमारी, दशरथ साहू, अनिरुद्ध, नीरज कुमार, मो शाहीन, काबिल हुसैन, मो अशरफ, श्याम सिंह, संजय शाहदेव, महेंद्र ठाकुर, अधिवक्ता राजकुमार साहू, अर्जुन साहू, अशोक नाग, विजय कुमार, लक्ष्मण, प्रो सूरज नंदन, छोटू राम, नंदकिशोर महतो, सतीष महतो, अजय कुमार, उमाशंकर साहू, अरविंद गुप्ता, सुभाष कुमार भगत, आकाश, अमित, सुनील कुमार, अरुण चौधरी, राणा सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement