21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में करायी थी दो की हत्या

खुलासा. होटवार जेल में रह कर गेंदा सिंह ने तैयार की थी राकेश राम की हत्या की योजना होटवार जेल में रहते हुए अपराधी विजय सिंह उर्फ गेंदा सिंह ने जमीन विवाद में 12 सितंबर को तुपुदाना चौक में राजेंद्र और मनोहर की हत्या करवा दी थी. राजेंद्र जमीन कारोबारी राकेश राम का चालक था, […]

खुलासा. होटवार जेल में रह कर गेंदा सिंह ने तैयार की थी राकेश राम की हत्या की योजना
होटवार जेल में रहते हुए अपराधी विजय सिंह उर्फ गेंदा सिंह ने जमीन विवाद में 12 सितंबर को तुपुदाना चौक में राजेंद्र और मनोहर की हत्या करवा दी थी. राजेंद्र जमीन कारोबारी राकेश राम का चालक था, जबिक मनोहर बॉडीगार्ड.
रांची : तुपुदाना निवासी जमीन कारोबारी राकेश के साथ गेंदा सिंह का बालशृंग रोड में कुछ एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद में घटना से करीब 10 दिन पहले गेंदा सिंह के सहयोगियों ने बिरसा चौक पर राकेश राम से जमीन छोड़ देने या 10 लाख रंगदारी की मांग की थी.
जब बात नहीं बनी, तब गेंदा सिंह के सहयोगियों ने इस बात की जानकारी उसे दी. जिसके बाद राकेश को रास्ते से हटाने के लिए गेंदा सिंह ने उसकी हत्या की योजना तैयार की. घटना के दिन गेंदा सिंह के शूटराें ने कार में फायरिंग यह समझ कर किया था कि गाड़ी में राकेश राम भी मौजूद है, लेकिन गाड़ी में राकेश के नहीं होने की वजह से उसकी जान बच गयी. गेंदा सिंह पर 15 आपराधिक मामला पहले से दर्ज हैं.
एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित संवादाता सम्मेलन में बताया कि डबल मर्डर केस में गेंदा सिंह पर हत्या का आरोप सही पाये जाने पर उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट लिया गया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि गेंदा सिंह ओड़िशा के पुरी में है.
इसी सूचना पर उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था. टीम में शामिल पुलिस कर्मियों ने गेंदा सिंह को पूरी से गिरफ्तार कर रांची लाया. उसकी निशानदेही पर उसके घर से छह मोबाइल, जमीन संबंधी कागजात, कलवाडीह पुल के नीचे छिपा कर रखी गयी एक पिस्टल, चार गोली और दो सुतली बम बरामद किये गये हैं.
पुलिस ने उसके पास से जमीन से संबंधित तैयार एक डीड भी बरामद किया है. जिससे पुलिस को आशंका है कि वह ओड़िशा में पिछले एक माह से रह कर जमीन का काम करता था. गेंदा ने जमीन के कारोबार से जुड़े गिरोह में शामिल और 28 लोगों के नाम की जानकारी पुलिस को पूछताछ में दी है. गेंदा सिंह ने यह भी बताया कि वह किस तरह पहले जमीन को हथियाने के लिए विवाद पैदा करता था. बाद में जमीन मालिक से जमीन कम दर पर लेकर दूसरे को उपलब्ध कराता था. जिसके एवज में उसे कमीशन मिलता था.
गिराेह के जिन 28 लोगों के बारे में दी जानकारी
अशोक पांडेय, राजेश नायक, सकीब अंसारी, इसरायल अंसारी, सरवर खान, बउवा साहू, अजय, रंजीत शर्मा, निर्मल राम, प्रकाश, आबिद अंसारी, चिंटू, शमशाद, प्रमोद एक्का, मुकेश झा, टप्पू, अमर सिंह, तौकीर, जिम्मी, मिट्ठू सिंह, राजू गोप, सांडे मुंडा, सुभान, युगेश उर्फ युगेश्वर, कमलेश, त्रिभुवन सिंह, अजय और सुभान का भाई.
पुलिस से संबंध होने की दी जानकारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार गेंदा सिंह ने पूछताछ में कुछ पुलिस अफसरों के नाम भी बताये हैं, जिनके साथ उसके मधुर संबंध थे. गेंदा सिंह पकड़े जाने के बाद एक पुलिस अधिकारी से बात करना चाहता था, लेकिन पुलिस वालों ने उसे ऐसा नहीं करने दिया. गेंदा सिंह के साथ जमीन के काम से जुड़े किसी पुलिस अधिकारी के खिलाफ अभी कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं. इस वजह से अभी किसी पुलिस अफसर का नाम रिकॉर्ड में नहीं लाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें