सभी व्यक्ति तमाशा देख रहे हैं, एक-दूसरे से पूछ रहे हैं कि उस व्यक्ति को क्या हुआ़ लालपुर चौक पर ड्यूटी में तैनात धीरज कुमार ने सभी लोगों को वहां से हटाया और वहां खड़े एक पत्रकार की मदद से एक ऑटो पर विनोद कुमार साहू को बैठा कर सदर अस्पताल ले गया़ वहां चिकित्सकों ने उस ट्रैफिक पुलिस को बताया कि यदि समय पर इसे अस्पताल नहीं लाया जाता, तो कुछ भी हो सकता था़ एक घंटा बाद धीरज, मुंगेर के जमालपुर निवासी विनाेद कुमार साहू का इलाज करा कर वापस लालपुर चौक लाया़ आॅटो चालक को उसे उसके स्थानीय निवास तक छोड़ने के लिए कहा अौर फिर अपनी ड्यूटी में तैनात हो गया़ अस्पताल ले जाने के पूर्व पोस्ट पर तैनात अपने साथी निलेश व दारोगा आरपी सिंह को धीरज कुमार ने जानकारी दे दी थी़
Advertisement
ट्रैफिक पुलिस ने दिखायी मानवता: बीमार को पहुंचाया अस्पताल, इलाज कराया
रांची : ट्रैफिक पुलिसवाले अपनी ड्यूटी के साथ बीमार लोगों की सेवा कर मिसाल पेश कर रहे हैं. एक मई मजदूर दिवस़ सुबह के नौ बजे रहे है़ं लालपुर चौक पर काम की तलाश में आया मजदूर विनोद कुमार साहू बेहोश होकर अचानक गिर जाता है़ वहां लोगों की भीड़ लग गयी़. सभी व्यक्ति तमाशा […]
रांची : ट्रैफिक पुलिसवाले अपनी ड्यूटी के साथ बीमार लोगों की सेवा कर मिसाल पेश कर रहे हैं. एक मई मजदूर दिवस़ सुबह के नौ बजे रहे है़ं लालपुर चौक पर काम की तलाश में आया मजदूर विनोद कुमार साहू बेहोश होकर अचानक गिर जाता है़ वहां लोगों की भीड़ लग गयी़.
पुरस्कृत होगा पुलिसकर्मी
ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चोथे का कहना है कि मानवता का परिचय देनेवाले धीरज कुमार को पुरस्कृत किया जायेगा़ ट्रैफिक एसपी ने वरीय अधिकारियों के लिए इसकी अनुशंसा कर दी है़
दो दिन पहले भी हुई थी इस प्रकार की घटना
लालपुर चौक पर तैनात सिपाही निलेश ने बताया कि लोगों में मानवता रही ही नही़ं दो दिन पहले पीएनटी कॉलोनी जाने वाले मोड़ पर गुमला का एक व्यक्ति तेज धूप लगने से गिर कर बेहोश हो गया था़ सभी लोग उसे गिरे हुए व्यक्ति को देख कर वहां से गुजर रहे थे, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की. एक व्यक्ति ने ट्रैफिक पुलिस वाले को इसकी जानकारी दी़ पोस्ट पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने उसे एक ऑटो पर बैठा कर लालपुर चौकवाले पुलिस केबिन में लाकर लिटाया़ पानी का छींटा मार कर उन्हें होश में लाया और ओआरएस पिलाया. लगभग आधा घंटा के बाद वह व्यक्ति सामान्य हुआ़ उसने पुलिसवालों को बताया कि वर्द्धमान कंपाउंड में उसके संबंधी रहते है़ं वह उन्हीं के पास चला जायेगा़ एक रिक्शा पर बैठा कर पुलिसवालों ने उस व्यक्ति को वर्द्धमान कंपाउंड छोड़ने को कहा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement