28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1950 से पत्रकारों को संगठित कर रहा है आइएफडब्ल्यू : विक्रम राव

रांची: देश में पत्रकारों को संगठित करने का कार्य सबसे पहले वर्ष 1950 में आइएफडब्ल्यू ने शुरू किया था. उक्त बातें आइएफडब्ल्यू (इंडियन फेडरेशन अॉफ वर्किंग जर्नलिस्ट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम राव ने झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से मजदूर दिवस पर आयोजित महाधिवेशन में कही. उन्होंने कहा कि झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन पारदर्शिता के साथ […]

रांची: देश में पत्रकारों को संगठित करने का कार्य सबसे पहले वर्ष 1950 में आइएफडब्ल्यू ने शुरू किया था. उक्त बातें आइएफडब्ल्यू (इंडियन फेडरेशन अॉफ वर्किंग जर्नलिस्ट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम राव ने झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से मजदूर दिवस पर आयोजित महाधिवेशन में कही.
उन्होंने कहा कि झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहा है. इससे अन्य पत्रकार संगठनों को सीख लेनी चाहिए. वह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे.
महाधिवेशन में पत्रकारों के लिए सरकार के समक्ष पांच सूत्री मांग पत्र प्रस्तुत किया गया. इसमें उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर पत्रकारों के खिलाफ किसी भी मामले में एफआइआर दर्ज करने से पहले जांच करने, झारखंड के पत्रकारों के लिए भी बिहार, कर्नाटक, केरल व आंध्रप्रदेश की तरह पेंशन योजना शुरू करने, अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी पत्रकारों के लिए आवास योजना शुरू करने, पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र बनाने की मांग शामिल है. महाधिवेशन में पत्रकार सोनाली दास, संजीव विश्वास और शहनवाज हसन ने भी विचार रखे. इस अवसर पर संगठन की स्मारिका एवं वेबसाइट का विमोचन भी विक्रम राव ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें