हैदरनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के बाद चालक व खलासी फरार हो गये. प्रथम दृष्टया घटना का कारण बिजली का तार लूज होकर काफी नीचे होना बताया जा रहा है.औरंगाबाद स्थित ढीबरा थाना के तेतराई गांव निवासी रामजी पासवान के पुत्र की बारात हैदरनगर के अधौरा गांव आ रही थी. पुष्पवाटिका नामक बस (बीआर 26 सी 8957) की छत पर भी बाराती सवार थे.
Advertisement
बिजली तार से सटी बस, 11 बाराती झुलसे
हैदरनगर (पलामू): बिहार के आैरंगाबाद से हैदरनगर के अधाैरा आ रही बाराती बस बुधवार की रात कबरा खुर्द गांव के समीप 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार की चपेट में अा गयी. बस की छत पर सवार 11 बाराती करंट लगने से झुलस गये. इनमें जितेंद्र राम (25) की माैत हाे गयी. सात लाेगाें की […]
हैदरनगर (पलामू): बिहार के आैरंगाबाद से हैदरनगर के अधाैरा आ रही बाराती बस बुधवार की रात कबरा खुर्द गांव के समीप 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार की चपेट में अा गयी. बस की छत पर सवार 11 बाराती करंट लगने से झुलस गये. इनमें जितेंद्र राम (25) की माैत हाे गयी. सात लाेगाें की हालत गंभीर है.
हैदरनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के बाद चालक व खलासी फरार हो गये. प्रथम दृष्टया घटना का कारण बिजली का तार लूज होकर काफी नीचे होना बताया जा रहा है.औरंगाबाद स्थित ढीबरा थाना के तेतराई गांव निवासी रामजी पासवान के पुत्र की बारात हैदरनगर के अधौरा गांव आ रही थी. पुष्पवाटिका नामक बस (बीआर 26 सी 8957) की छत पर भी बाराती सवार थे.
हैदरनगर के बाद पंसा रोड से अधैरा रोड में ले जाने के क्रम में बस चालक रास्ता भटक गया. दूसरे रास्ते से बस ले जाने लगा, जाे छाेटी गाड़ियाें के लिए है. बस अचानक सड़क के ऊपर से गुजर रहे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गयी. घायल बारातियों को परता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रामप्रवेश सिंह व अन्य ग्रामीणों ने तत्काल हैदरनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. रास्तें में ही एक बाराती जितेंद्र राम की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement