21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैक डेट से टैक्स वसूली का सपना छोड़ दे सरकार

रांची: नयी होल्डिंग टैक्स नियमावली का रांची नगर निगम के पार्षदों ने विरोध किया़ पार्षदों ने सरकार के इस आदेश को बेतुका बताते हुए कहा कि सरकार बैक डेट से टैक्स वसूली का सपना छोड़ दे. पार्षदों का कहना है कि हम बढ़े हुए टैक्स का विरोध नहीं कर रहे हैं. इसे बैक डेट 2014 […]

रांची: नयी होल्डिंग टैक्स नियमावली का रांची नगर निगम के पार्षदों ने विरोध किया़ पार्षदों ने सरकार के इस आदेश को बेतुका बताते हुए कहा कि सरकार बैक डेट से टैक्स वसूली का सपना छोड़ दे. पार्षदों का कहना है कि हम बढ़े हुए टैक्स का विरोध नहीं कर रहे हैं. इसे बैक डेट 2014 से लागू किये जाने का विरोध कर रहे हैं.आखिर गरीब जनता एक ही बार में हजार रुपये कहां से निगम को टैक्स के रूप में भुगतान करेगी.
प्रभात खबर ने बैक डेट से टैक्स वसूले जाने को लेकर निगम के 55 पार्षदों में से 42 पार्षदों से बात की. इसमें सभी पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि टैक्स वृद्धि की यह दर 2016 से लागू हो, न कि 2014 से. सरकार अपनी नियमावली में संशोधन करे. अन्यथा जनता सड़क पर उतरेगी.
टैक्स कलेक्टर को विरोध का सामना करना पड़ा : गुरुवार को वार्ड नंबर 20 में नये होल्डिंग टैक्स के फॉर्म का वितरण करने गये टैक्स कलेक्टर को विरोध का सामना करना पड़ा. वार्ड नंबर 20 के पार्षद श्रवण महतो ने कहा कि सरकार का यह निर्णय बेतुका है. इसलिए यहां किसी के घर में फॉर्म का वितरण न किया जाये. पार्षद ने टैक्स कलेक्टर से कहा कि इस फाॅर्म का वितरण अब तभी करें,जब इस नियम में संशोधन किया जाये. अन्यथा फॉर्म का वितरण न करें.
नगर निगम लोकतांत्रिक संस्था, कमजोर कर रही है सरकार : डॉ राजेश
रांची. पूर्व पार्षद व कांग्रेस नेता डॉ राजेश गुप्ता ने कहा कि नगर निगम लोकतांत्रिक संस्था है़ यहां चुने हुए प्रतिनिधि आते है़ं राज्य में होल्डिंग टैक्स बढ़ा दिये गये, लेकिन नगर निगम को विश्वास में नहीं लिया गया़ सरकार इसे कमजोर कर रही है. डॉ गुप्ता ने कहा कि मेयर व डिप्टी मेयर जवाबदेही लेने को तैयार नहीं है़ं नगर विकास मंत्री सीपी स्थानीय विधायक हैं, लेकिन उनको भी चिंता नहीं है़ आज एक हजार वर्ग फीट के लिए मान लिया जाये कि कोई व्यक्ति 700 होल्डिंग टैक्स देता है, तो उसे सलाना आने वाले समय में 12 हजार से ज्यादा होल्डिंग टैक्स लगेगा़ 300 से 700 प्रतिशत तक टैक्स बढ़ाया गया है़ व्यवसायी भी परेशान है़ं शहरों में किराये पर रहना भी मुश्किल होगा़ डॉ गुप्ता कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि सरकार ने अत्याचार किया है़ इसका जवाब जनता देगी़.
टैक्स वृद्धि पर क्या कहना है पार्षदों का
बैक डेट से होल्डिंग टैक्स की वसूली किये जाने के सवाल पर वार्ड नंबर एक की पार्षद सुनीता तिर्की ने कहा कि यह गलत है. सरकार को यह समझना चाहिए कि जनता बेवकूफ नहीं है. वार्ड नंबर तीन की पार्षद बसंती लकड़ा ने कहा कि सरकार के इस निर्णय का विरोध आगे भी करते रहेंगे. वार्ड चार की पार्षद सुधा देवी ने कहा कि निगम सुविधा देने के नाम पर पूरी तरह से फेल है.आखिर जनता बढ़ा हुआ टैक्स क्याें दे. वार्ड नंबर पांच की पार्षद हुस्नआरा ने कहा कि सरकार अपना निर्णय निगम पर थोपना बंद करे. वार्ड नंबर 16 की पार्षद नाजिमा रजा ने कहा कि इस मामले को लेकर अब शहर की जनता सड़क पर उतरेगी. वार्ड नंबर 30 के पार्षद ओमप्रकाश ने कहा कि इसको लेकर नगर विकास मंत्री से मिलेंगे. वार्ड नंबर 33 के पार्षद अशोक यादव ने कहा कि सरकार नियम बनाने से पहले हमलोगों से भी राय ले सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया़.
सरकार द्वारा जो नयी होल्डिंग टैक्स नियमावली बनायी गयी है, वह अव्यावहारिक है. इससे जनता का गुस्सा फूटेगा. नियमावली में संशोधन की मांग को लेकर जल्द ही हम सारे पार्षद नगर विकास मंत्री से मिलेेंगे. मंत्री से मिल कर इस नियमावली में बदलाव करने की मांग की जायेगी.
संजीव विजयवर्गीय, उप महापौर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें