21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैक बोर्ड: पहले लाठीचार्ज, फिर पूरी हुई मांगें

रांची/नामकुम: झारखंड एकेडमिक काउंसिल के आंदोलनरत दैनिक वेतनभोगी कर्मियों पर गुरुवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया. दैनिक कर्मचारी 25 अप्रैल से धरना पर बैठे थे. घटना के बाद शाम में जैक बोर्ड की आपातकालीन बैठक हुई, जिसमें दैनिक कर्मचारियों की अधिकतर मांगे मान ली गयी़ इसके बाद कर्मचारियों ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की़. […]

रांची/नामकुम: झारखंड एकेडमिक काउंसिल के आंदोलनरत दैनिक वेतनभोगी कर्मियों पर गुरुवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया. दैनिक कर्मचारी 25 अप्रैल से धरना पर बैठे थे. घटना के बाद शाम में जैक बोर्ड की आपातकालीन बैठक हुई, जिसमें दैनिक कर्मचारियों की अधिकतर मांगे मान ली गयी़ इसके बाद कर्मचारियों ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की़.
घटना के संबंध में आंदोलनरत कर्मियों ने बताया कि रांची शहर अंचल के सीओ संजीव कुमार लाल व बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर के नेतृत्व में कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए अध्यक्ष से मिलने गया था़ इसी दौरान एसडीओ आदित्य कुमार आनंद ने धरने पर बैठे दैनिक कर्मियों को वहां से हटने को कहा़ उन्हें बताया गया कि यहां धारा 144 लगा दी गयी है, इसलिए परिसर को जल्द-से-जल्द खाली कर दें. कर्मियों द्वारा कैंपस खाली नहीं किये जाने पर उन्हें जबरन वहां से हटाया जाने लगा़ कर्मियाें का कहना है कि पुलिस ने कर्मचारियों की जमकर पिटाई की़ पुलिस ने बाहर जाने का दरवाजा भी बंद कर दिया था. वहीं सीसीटीवी कैमरे का मुंह भी ऊपर कर दिया गया था. पुलिस द्वारा बल प्रयोग करने से धरना पर बैठे लगभग 250 कर्मियों में भगदड़ मच गयी़ महिला कर्मचारी रोने लगी़ं संजय सिंह नाम का कर्मचारी बेहोश हो गया. भदरू महतो, फैयाज खान को भी चोट लगी़ महिला कर्मियों ने पुलिस पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया़ बाद में घायल जैक कर्मियों को नामकुम सीएचसी में भेजा गया.
सरकार ने बनायी है नियमावली : झारखंड एकेडमिक काउंसिल के गठन के बाद से कर्मियों की स्थायी नियुक्ति नहीं हुई है़ सरकार द्वारा इस वर्ष नियुक्ति के लिए नियमावली बनायी गयी है, जिसमें जैक में दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के लिए 25 फीसदी पद आरक्षित किया गया है़ नियमावली में फोर्थ ग्रेड के पदों पर संविदा पर कर्मी रखने का प्रावधान है़ तृतीय वर्ग के पदों पर ही स्थायी नियुक्ति की जा सकती है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें