रांची: रोस्पा टॉवर स्थित परम शांति कंप्यूटर नामक प्रतिष्ठान से दो अपराधियों ने चाकू का भय दिखा कर साढ़े पांच लाख रुपये मूल्य का कंप्यूटर रैम व 2800 रुपये नकद लूट लिये. संचालक विभय शंकर ने लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
घटना रात नौ बजे की है. जानकारी के अनुसार, रोस्पा टॉवर स्थित परम शांति कंप्यूटर में गुरुवार शाम 7.30 बजे एक युवक आया और उसने 2800 रुपये का एक रैम खरीदा. उसकी रसीद भी कटायी, जिसमें अपना नाम अमित तिर्की व पता में चाईबासा लिखवाया.
फिर नौ बजे वह एक अन्य युवक के साथ आया और चाकू के बल पर दुकान संचालक को कब्जे में लेकर डिब्बे में रखा 200 पीस कंप्यूटर का रैम लेकर भाग गये. हरमू निवासी विभय शंकर ने इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सिटी डीएसपी पीएन सिंह व लोअर बाजार थानेदार वहां पहुंचे और संचालक से घटना की जानकारी ली.