वार्ता के क्रम में श्रीमती वर्मा ने उन्हें जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड सरकार विभिन्न स्तरों पर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है. राज्य में निवेश के लिए कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियां आगे आ रही है. ऐसे में जापान जो तकनीकी के क्षेत्र में काफी आगे है और कृषि आधारित उद्योगों के क्षेत्र सहित इंजीनियरिंग, स्टील उद्योग के क्षेत्र में निवेश कर सकता है. मौके पर कैबिनेट सचिव एसएस मीणा भी उपस्थित थे.
Advertisement
कृषि, उद्योग के क्षेत्र में निवेश करेगा जापान
रांची: जापान के काउंसुलेट जनरल काजूमी इंडो ने सोमवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित कार्यालय में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा से मुलाकात की. यह एक शिष्टाचार भेंट थी. वार्ता के क्रम में श्री इंडो ने राज्य सरकार की ओर से कृषि, आइटी, औद्योगिक क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की सराहना की. श्री इंडो ने झारखंड […]
रांची: जापान के काउंसुलेट जनरल काजूमी इंडो ने सोमवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित कार्यालय में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा से मुलाकात की. यह एक शिष्टाचार भेंट थी. वार्ता के क्रम में श्री इंडो ने राज्य सरकार की ओर से कृषि, आइटी, औद्योगिक क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की सराहना की.
श्री इंडो ने झारखंड में निवेश की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि कृषि और उद्योग के क्षेत्र में जापान झारखंड में निवेश करने का इच्छुक है. उन्होंने कहा कि खनिज संपदा से भरपूर झारखंड में विभिन्न प्रकार के उद्योगों की संंभावनाओं के साथ कृषि के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement