22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्तों की दर्द भरी गाथा सुना गया नाटक संध्या तारा

देशप्रिय क्लब की महिला शाखा द्वारा प्रस्तुत नाटक संध्या तारा व प्रमोशन लोगों को खूब पसंद आया. संध्या तारा नाटक में भौतिकवादी युग में रिश्तों की दर्द भरी दास्तां को दर्शाया गया. रांची : देशप्रिय क्लब की महिला शाखा की ओर से दो नाटक(संध्या तारा व प्रमोशन) पेश किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप […]

देशप्रिय क्लब की महिला शाखा द्वारा प्रस्तुत नाटक संध्या तारा व प्रमोशन लोगों को खूब पसंद आया. संध्या तारा नाटक में भौतिकवादी युग में रिश्तों की दर्द भरी दास्तां को दर्शाया गया.
रांची : देशप्रिय क्लब की महिला शाखा की ओर से दो नाटक(संध्या तारा व प्रमोशन) पेश किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में मंत्री सीपी सिंह मौजूद थे. पहले नाटक संध्या तारा में आज के भौतिकवादी युग में रिश्तों की दर्द भरी दास्तां को दर्शाया गया. नाटक में दिखाया गया कि संपत्ति का बंटवारा होते ही माता-पिता की जिम्मेवारी लेने को कोई तैयार नहीं होता है. जिसके बाद निर्णय होता है कि माता-पिता को छह-छह माह के लिए अलग-अलग रखा जायेगा.
वहीं दूसरा नाटक युवा रंगमंच की ओर से दिखाया गया. इसमें यह बतायी कि नौकरी पाना, फिर नौकरी में प्रमोशन के लिए कोई व्यक्ति किस तरह का हथकंडा अपनाता है. इस नाटक के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया कि झूठ और फरेब का सहारा लेकर किये गये कार्य कभी सफल नहीं होते हैं. 24 अप्रैल को हास्य बांग्ला नाटक केलोर कीर्ति व नृत्य नाटिका बिदेशिया का मंचन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें