27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल का कर्मचारी बता अस्पताल में हुआ भरती

रांची : कांके गांधीनगर सीसीएल स्थित अस्पताल में एक बीमार व्यक्ति को कुछ लोगों ने सीसीएल कर्मी चेतलाल महतो बता कर इलाज के लिए भरती करवा दिया. लेकिन इलाज के क्रम में बुधवार को चेतलाल महतो की मौत हो गयी. जब डॉक्टर मृत चेतलाल महतो का डेथ सर्टिफिकेट बनाने लगे, तभी असली चेतलाल महतो सामने […]

रांची : कांके गांधीनगर सीसीएल स्थित अस्पताल में एक बीमार व्यक्ति को कुछ लोगों ने सीसीएल कर्मी चेतलाल महतो बता कर इलाज के लिए भरती करवा दिया. लेकिन इलाज के क्रम में बुधवार को चेतलाल महतो की मौत हो गयी.
जब डॉक्टर मृत चेतलाल महतो का डेथ सर्टिफिकेट बनाने लगे, तभी असली चेतलाल महतो सामने आया. वह डॉक्टरों के पास लगा गिड़गिड़ाने. उसने कहा कि सर, असली चेतलाल महतो हम ही हैं. मैं सीसीएल का कर्मचारी हूं. बीमार का मुफ्त में इलाज हो सके, इसलिए फॉर्म पर मेरा नाम व पुराना फोटो लगा कर दूसरे को चेतलाल बता कर इलाज के लिए भरती कराया गया था. इसमे मेरी कोई गलती नहीं है. अगर मेरे नाम पर मृत्यु प्रमाणपत्र जारी हो गया, तब मेरी नौकरी चली जायेगी. इसलिए जिस व्यक्ति की मौत हुई है. उसी के नाम पर मृत्यु का प्रमाण पत्र जारी किया जाये. लेकिन ऐसा करने से डॉक्टरों ने इनकार कर दिया. डॉक्टर यह कहने लगे कि अस्पताल के रिकॉर्ड में चेतलाल की मौत हुई है.

इसलिए उसी के नाम पर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होगा. बाद में डॉक्टरों ने इस बात की सूचना वरीय पुलिस अफसर को दी. चेतलाल के पक्ष में पैरवी के लिए एक विधायक भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने भी चिकित्सकों को समझाया. फिर से पूरे मामले की सूचना पुलिस अधिकारी को दी गयी. बाद में विधायक की पहल पर सभी सहमत हुए. इसके बाद चेतलाल से मूल कागजात मंगवा कर दूसरे के नाम पर मृत्यु का प्रमाण पत्र जारी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें