पार्टी किसी तरीके से सरकार की नीतियों का विरोध करेगी, इस पर फैसला होगा़ उल्लेखनीय है सोमवार को झामुमो कोर कमेटी की बैठक हुई थी़.
इसमें सरकार की स्थानीय नीति के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गयी थी़ 20 अप्रैल से इस नीति के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाने का फैसला किया था़ इसी क्रम में 14 मई को संपूर्ण झारखंड बंद की घोषणा की गयी थी़ कोर कमेटी की बैठक में प्रधानमंत्री के दौरे के दिन कोल्हान बंद करने का भी प्रस्ताव आया था़ कोर कमेटी की बैठक के बाद इस पर पार्टी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी़ पार्टी नेता हेमंत सोरेन का कहना था कि इस मुद्दे पर कोल्हान के नेता निर्णय लेंगे़ इधर पार्टी महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि गुरुवार को बंद के स्वरूप पर ही चर्चा होगी़ सरकार ने आदिवासी-मूलवासी के खिलाफ साजिश की है़ अंतिम सर्वे सेटलमेंट के आधार पर ही स्थानीयता तय हो.