रांची. प्रदेश कांग्रेस ने वित्त आयोग के समक्ष तथ्य रखने के लिए चार सदस्यीय टीम बनायी है. 10 जनवरी को कांग्रेस की टीम आयोग के समक्ष राज्य का एजेंडा रखेगी.
प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के निर्देश पर पार्टी के पदाधिकारियों का चयन किया गया है. पार्टी नेता राधाकृष्ण किशोर, केशव महतो कमलेश, आलोक कुमार दुबे और राजेश गुप्ता वित्त आयोग के सदस्यों के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे.
इधर कांग्रेस नेता श्री दुबे ने कहा कि वित्त आयोग के समक्ष राज्य की बुनियादी आधारभूत ढांचे के लिए मदद मांगी जायेगी. पार्टी राज्य हित में आयोग के समक्ष अपने तथ्य रखेगी. कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए मदद का आग्रह किया जायेगा.