27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपीएससी से हटने के लिए राजभवन से किया आग्रह

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के सदस्य डॉ केके भगत पद छोड़ देंगे. ऐसा उन्हें पैतृक संस्थान एक्सआइएसएस से लियन नहीं मिलने के कारण हुआ है. डॉ भगत ने आयोग में अप्रैल 2015 को बतौर सदस्य योगदान दिया था. 21 अप्रैल को इनका कार्यकाल एक वर्ष का हो जायेगा. एक्सआइएसएस के नियमानुसार किसी […]

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के सदस्य डॉ केके भगत पद छोड़ देंगे. ऐसा उन्हें पैतृक संस्थान एक्सआइएसएस से लियन नहीं मिलने के कारण हुआ है. डॉ भगत ने आयोग में अप्रैल 2015 को बतौर सदस्य योगदान दिया था. 21 अप्रैल को इनका कार्यकाल एक वर्ष का हो जायेगा.


एक्सआइएसएस के नियमानुसार किसी को भी एक वर्ष का ही लियेन दिया जा सकता है. डॉ भगत एक्सआइएसएस में समाजशास्त्र विषय में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे. आयोग में छह वर्ष का कार्यकाल होता है, लेकिन कार्यकाल समाप्त होने तक इनकी उम्र 59 वर्ष रहेगी, जबकि एक्सअाइएसएस में शिक्षक के पद पर सेवानिवृत्ति की उम्र 65 वर्ष है. इसलिए डॉ भगत वापस एक्सआइएसएस में ही रहना पसंद कर रहे हैं. डॉ भगत पद छोड़ने से संबंधित आग्रह पत्र राजभवन भेजा है. डॉ भगत के साथ विनोबा भावे विवि के कुलसचिव डॉ सतीश्वर प्रसाद सिन्हा ने भी योगदान किया है. इधर, नये सदस्य के रूप में डॉ फिदलिस टोप्पो के एक जून 2016 को योगदान करने की संभावना है.
डॉ टोप्पो बतौर सदस्य के रूप में योगदान करने के लिए वीआरएस लेना पड़ रहा है. राज्य सरकार की सेवा के रूप में इनकी भी सेवानिवृत्त उम्र सीमा लगभग तीन माह बची हुई है. आयोग के नियमानुसार सदस्य के रूप में कार्यकाल छह वर्ष या 62 वर्ष (जो पहले हो) का होता है. इस स्थिति में डॉ टोप्पो भी आयोग में लगभग दो वर्ष तक ही सेवा दे पायेंगे. वर्तमान में आयोग में दो सदस्य हैं, जबकि चार पद स्वीकृत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें