रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के सदस्य डॉ केके भगत पद छोड़ देंगे. ऐसा उन्हें पैतृक संस्थान एक्सआइएसएस से लियन नहीं मिलने के कारण हुआ है. डॉ भगत ने आयोग में अप्रैल 2015 को बतौर सदस्य योगदान दिया था. 21 अप्रैल को इनका कार्यकाल एक वर्ष का हो जायेगा.
एक्सआइएसएस के नियमानुसार किसी को भी एक वर्ष का ही लियेन दिया जा सकता है. डॉ भगत एक्सआइएसएस में समाजशास्त्र विषय में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे. आयोग में छह वर्ष का कार्यकाल होता है, लेकिन कार्यकाल समाप्त होने तक इनकी उम्र 59 वर्ष रहेगी, जबकि एक्सअाइएसएस में शिक्षक के पद पर सेवानिवृत्ति की उम्र 65 वर्ष है. इसलिए डॉ भगत वापस एक्सआइएसएस में ही रहना पसंद कर रहे हैं. डॉ भगत पद छोड़ने से संबंधित आग्रह पत्र राजभवन भेजा है. डॉ भगत के साथ विनोबा भावे विवि के कुलसचिव डॉ सतीश्वर प्रसाद सिन्हा ने भी योगदान किया है. इधर, नये सदस्य के रूप में डॉ फिदलिस टोप्पो के एक जून 2016 को योगदान करने की संभावना है.