Advertisement
एक साल में 15 पर लगा सीसीए, 38 जिला बदर
रांची: एक साल में अब तक 15 अपराधियों पर सीसीए लगाने की कार्रवाई की गयी है. वहीं, 38 लोगाें को जिला बदर करने का नोटिस दिया गया है. अब तक 14 लोगों को हाजिरी के लिए विभिन्न थानों में बुलाया गया है. हाजिरी के पांच और मामले आये हैं, जिन्हें नोटिस किया जा रहा है. […]
रांची: एक साल में अब तक 15 अपराधियों पर सीसीए लगाने की कार्रवाई की गयी है. वहीं, 38 लोगाें को जिला बदर करने का नोटिस दिया गया है. अब तक 14 लोगों को हाजिरी के लिए विभिन्न थानों में बुलाया गया है. हाजिरी के पांच और मामले आये हैं, जिन्हें नोटिस किया जा रहा है. सीसीए की कार्रवाई सलाहकार बोर्ड द्वारा तय की जाती है.
जिन अपराधियों पर अब तक लगा है सीसीए : राजीव रंजन सिंह-लोहरदगा, तबरेज अंसारी-जगन्नाथपुर, संदीप प्रधान-सुखदेव नगर, राजीव रंजन मिश्रा- सुखदेव नगर, मिठू सिंह उर्फ मिठुआ- तुपुदाना, प्रकाश यादव-रातू रोड, महावीर गोप-धुर्वा, सुखमंगल भगत- लापुंग, अनूप ठाकुर- डोरंडा, सोनू इमरोज- हिंदपीढ़ी, संजय टाइगर-लापुंग, नरेश उर्फ बुतरू-जगन्नाथपुर.
क्या है सीसीए: सीसीए, धारा 12(2) के तहत लगाया जाता है. एक अपराधी पर अधिक से अधिक तीन बार सीसीए लगाया जा सकता है.
क्या है जिला बदर: इसमें एक अपराधी को छह माह तक जिला से बाहर रहना होता है. अगर छह माह के अंदर वो जिले के अंदर दिखता है, तो डीसी उसके खिलाफ तत्काल वारंट जारी कर गिरफ्तार करने का आदेश दे सकते हैं.
छात्र का शव मिला परिजन को सौंपा गया
रांची. जुमार नदी में डूबे बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ट्रस्ट(बीआइटीटी) का छात्र पीयूष कुमार का शव मंगलवार की सुबह में निकाल लिया गया़ रिम्स में पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया़ इस संबंध में खेल गांव ओपी में अस्वाभाविक मौत (यूडी केस) का मामला दर्ज किया गया है़ गौरतलब है कि रविवार को नहाने के क्रम में अपने दोस्त त्रिभुवन को बचाने के दौरान पीयूष डूब गया था़ सोमवार रात तक बॉडी नहीं मिली थी डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पेटरवार से स्पेशल गोताखोरों को बुलाया गया था, साथ ही जमशेदपुर स्थित एनडीआरएफ के गोताखोर को सूचना दी गयी थी़ देर रात पेटरवार से गोताखोर पहुंच गये थे. उसी समय से जाल डाल कर शव निकालने का प्रयास किया जा रहा था. सुबह करीब छह बजे अपने-आप बॉडी बाहर निकल गया़ गोताखाेरों ने पुलिस को बताया कि जाल डालने के कारण बॉडी बाहर निकला़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement