रांची: कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने आरसी चर्च हुलहुंडू में नये पल्ली पुरोहित फादर बरनाबस मिंज का पदस्थापन किया़ मौके पर आयोजित समारोही मिस्सा में कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि यदि हम पुनर्जीवित यीशु की दृष्टि में ईमानदार रहेंगे, तभी लोगों की अच्छी देखभाल कर सकेंगे़.
कलीसिया की सेवा आसान काम नही़ं हमें कड़ी मेहनत करनेवाला और प्रार्थनाशील होने की आवश्यकता है़ लोग हमारे कार्यों को ही देख कर समझ सकें कि हम मसीही है़ं इस अवसर पर फादर हुबर्तुस बेक, फादर प्लासिदियुस टोप्पो, फादर राजन मिंज, फादर अमृत कुजूर, फादर युस्तास खलखो, डिकन अभय मिंज, फादर रोशन तिड़ू आदि मौजूद थे.