21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूलवासी कहीं के नहीं रहे, धोखा हुआ

नीति परिभाषित हो, दिक्कत नहीं, नौकरी झारखंडी को मिले : बंधु रांची : पूर्व मंत्री और झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा है कि स्थानीय और नियोजन नीति की मांग झारखंडियों के हिस्सेदारी की लड़ाई थी़ 15 वर्ष बाद सरकार की नींद खुली़ सरकार की नीति के बाद मूलवासी कहीं के नहीं रहे़ आदिवासी और […]

नीति परिभाषित हो, दिक्कत नहीं, नौकरी झारखंडी को मिले : बंधु
रांची : पूर्व मंत्री और झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा है कि स्थानीय और नियोजन नीति की मांग झारखंडियों के हिस्सेदारी की लड़ाई थी़ 15 वर्ष बाद सरकार की नींद खुली़ सरकार की नीति के बाद मूलवासी कहीं के नहीं रहे़ आदिवासी और मूलवासी को लड़ाने का प्रयास किया गया है़ श्री तिर्की पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़
उन्होंने कहा कि अनुसूचित क्षेत्र में आदिवासियों के लिए पहले से ही कानून का कवच है़ अनुसूचित क्षेत्र में 10 वर्ष तृतीय और चतुर्थ वर्ग में नौकरी को सुरक्षित किया गया है़ इन वर्गों में सरकार के पास नौकरी ही नहीं है़ कांट्रैक्ट पर लोग बहाल हो रहे है़ं सरकार ने स्थानीय काे परिभाषित किया है़ 30 वर्ष की समय-सीमा रखी गयी है़ हमें स्थानीतया को परिभाषित करने पर कोई दिक्कत नहीं है़ लंबे समय से यहां रहनेवालों बाहरी लोगों को पहचान मिलनी चाहिए़ यह पुरानी मांग रही है़ लेकिन नौकरियों में झारखंडियों के साथ बेइमानी बरदाश्त नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें