रांची: झारखंड मैथिली मंच की ओर से राज्य के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जायेगा. झारखंड मैथिली मंच की कार्यकारिणी की बैठक मंच कार्यालय में काशीनाथ झा की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में 12 जनवरी को दिन के 11 बजे फोटोयुक्त पंचांग वर्ष 2014 का लोकार्पण समारोह मंच कार्यालय, विद्यापति दलान हरमू में किया जायेगा.
इस अवसर पर वर्ष 2013 में आयोजित झारखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड/केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड तथा आइसीएसइ बोर्ड से अच्छे अंक से उत्तीर्ण, मंच के उप समिति द्वारा चयनित विद्यार्थियों को नबतुरिया मेधा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. जयंत झा को संयोजक व ब्रज किशोर झा को सह संयोजक बनाया गया है. बैठक में केके झा, प्रेमचंद्र झा व अन्य उपस्थित थे.