रांची: मनरेगाकर्मियों की मांगें मान ली गयी हैं. ग्रामीण विकास मंत्री चंद्रशेखर दुबे के साथ वार्ता के बाद सहमति बनी. इसके बाद मंत्री खुद अपने आवास के सामने सत्याग्रह पर बैठे हड़तालियों के पास पहुंचे और मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया.
साथ ही घोषणा की कि 14 जनवरी को लिखित में समझौता पत्र दिया जायेगा. इस आश्वासन के बाद ही 26 नवंबर से चल रही हड़ताल वापस ले ली गयी. अब सारे मनरेगाकर्मी काम पर लौटेंगे. इससे पूर्व सोमवार को राज्य भर के मनरेगाकर्मी धुर्वा स्थित मंत्री आवास पहुंचे और सत्याग्रह पर बैठ गये.
शाम सात बजे तक जमे रहे. थोड़ी देर बाद मंत्री आवास से निकले. उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर विचार कर रही है. इसके बाद मंत्री ने वार्ता के लिए कुछ कर्मियों को बुलाया और सचिवालय चले गये. सचिवालय में देर शाम तक अफसरों व हड़तालियों की वार्ता हुई. इसमें मांगें पूरी करने पर सहमति बनी. वार्ता में ग्रामीण विकास सचिव, मनरेगा आयुक्त सहित अन्य अफसर व विधायक विदेश सिंह, प ूर्व सांसद फुरकान अंसारी, झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बसंत सिंह, महामंत्री शराफत अंसारी, अनिरुद्ध पांडेय, अशोक सिंह मौजूद थे.