रांची: सरकार अजय बराज सिकटिया को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगी. सिकटिया में सरकार पर्यटकों के लिए पार्क, पक्षी अभ्यारण्य और नौकायान को व्यवस्थित तरीके से विकसित करेगी. प्रवासी पक्षी साइबेरियन क्रेन के लिए अनुकूल वातावरण बनाया जायेगा.
सोमवार को स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने सिकटिया और देवघर को बेहतर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए जल संसाधन और पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जल संसाधन सचिव अविनाश कुमार ने बताया कि पीपीपी मोड पर सरकार त्वरित गति से काम करेगी. जिन्फ्रा कंपनी लिमिटेड को सर्वे कराये जाने के लिए 11 जनवरी 2014 का समय दिया गया है.
इसके बाद डीपीआर तैयार किया जायेगा. स्पीकर ने वन विभाग को बराज के किनारे पेड़ लगाने का निर्देश दिया. नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर देवघर में टाउन प्लॉनिंग को लेकर चर्चा हुई. इसमें तय किया गया कि शहर के कचड़े निकासी प्रबंधन काम बेहतर तरीके से किया जाये. स्पीकर ने देवघर में पांच हजार वर्ग फीट जमीन अधिग्रहण कर बायो गैस प्लांट स्थापित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त देवघर को अस्थायी रूप से वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा गया है.
स्पीकर ने नगर विकास विभाग के सचिव देवघर में अतिक्रमण हटाने को कहा है. अतिक्रमण हटा कर स्थल को पीपीपी मोड में विकसित करने पर चर्चा हुई. इसके साथ ही देवघर में सत्संग की जमीन पर आधुनिक टाउन हॉल निर्माण का प्रस्ताव बैठक में दिया गया. देवघर के सीइओ को नगर निगम को संसाधन से युक्त करने को कहा गया है.