– फरवरी से शुरू होगी बोर्ड की परीक्षा
– आइसीएसइ 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से
– एक मार्च से शुरू होगी सीबीएसइ बोर्ड की परीक्षा
– जैक बोर्ड की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 21 फरवरी से
रांची : बोर्ड की परीक्षा शुरू होने में अब दो माह से भी कम समय बचा है. झारखंड बोर्ड, सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा की तिथि घोषित हो गयी है.
बोर्ड परीक्षा के प्रोग्राम भी जारी कर दिये गये हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल व आइसीएसइ बोर्ड की परीक्षा फरवरी में शुरू होगी. सीबीएसइ बोर्ड की परीक्षा एक मार्च से होगी.
जैक बोर्ड की मैट्रिक (कक्षा दस) व इंटर (12वीं) की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी. मैट्रिक की परीक्षा सात मार्च तक व इंटर तीनों संकाय (विज्ञान, वाणिज्य,कला) की परीक्षा 13 मार्च तक होगी. सीबीएसइ बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा एक मार्च से शुरू होगी.
सीबीएसइ बोर्ड की कक्षा दस की परीक्षा 19 मार्च व 12वीं की परीक्षा 17 अप्रैल तक होगी. आइसीएसइ बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी, जबकि दसवीं की परीक्षा तीन मार्च से शुरू होगी. आइसीएसइ बोर्ड की परीक्षा गृह केंद्रों पर ही होगी.