रांची: विस्थापित संघर्ष मोरचा के तत्वावधान में नागा बाबा खटाल के विस्थापितों ने नगर निगम मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. मोरचा के सदस्यों ने निगम के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी से मिल कर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने इस मामले में न्यायालय में शीघ्र ही जवाब दाखिल करने की बात कही.
इससे पूर्व नागा बाबा खटाल परिसर से जुलूस निकाला गया, जो निगम मुख्यालय तक गयी. मोरचा के अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने इस अवसर पर कहा कि सरकार और जिला प्रशासन नागा बाबा खटाल के विस्थापितों के साथ अन्याय कर रही है. तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी विस्थापितों के परिवारों की सुधि नहीं ली गयी है. प्रशासन के द्वारा एक साजिश के तहत नागा बाबा खटाल को उजाड़ा गया.
उन्होंने कहा कि नागा बाबा खटाल की भूमि का मामला उच्च न्यायालय में लंबित है. जब तक न्यायालय का अंतिम निर्णय नहीं आ जाता, तब तक खटाल की भूमि पर किसी तरह का काम नहीं होने दिया जायेगा. मौके पर सीपीआइ के राज्य सह सचिव केडी सिंह ने कहा कि नागा बाबा खटाल के निवासियों के साथ अन्याय हुआ है. सरकार एवं प्रशासन को विस्थापितों की मांगों पर विचार करना चाहिए. आज प्रदर्शन में अजरुन यादव, इंद्रजीत कुमार, ललित सिंह, सुरेश राय, जितेंद्र कुमार, काशी यादव, गोपाल वर्मा, विनोद यादव, संतोष यादव, मुन्ना राम आदि उपस्थित थे.