28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुर पर निगरानी जांच शुरू

रांची: सरकार के निर्देश पर निगरानी ने पंडरा बाजार समिति के पूर्व सुपरवाइजर उदित नारायण ठाकुर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. जांच के लिए ठाकुर के खिलाफ सरकार के निर्देश पर निगरानी ने मामला भी दर्ज कर लिया है. इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि निगरानी के अधिकारियों ने की है. जांच में निगरानी […]

रांची: सरकार के निर्देश पर निगरानी ने पंडरा बाजार समिति के पूर्व सुपरवाइजर उदित नारायण ठाकुर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. जांच के लिए ठाकुर के खिलाफ सरकार के निर्देश पर निगरानी ने मामला भी दर्ज कर लिया है.

इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि निगरानी के अधिकारियों ने की है. जांच में निगरानी यह पता करेगी कि उदित नारायण ठाकुर ने पंडरा बाजार समिति में अवैध रूप से कितने गाड़ियों को प्रवेश कराया. ठाकुर के संरक्षण से पंडरा बाजार समिति से अवैध ढंग से कितने अनाज की कालाबाजारी हुई. इससे सरकार को कितने रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ. उल्लेखनीय है कि सरकार के निर्देश पर निगरानी ने पंडरा बाजार समिति से अवैध रूप से अनाज की कालाबाजारी किये जाने की जांच शुरू की थी.

पैरवीकारों की एक न चली
अनाज की कालाबाजारी बाजार परिसर में अवैध रूप से ट्रकों की इंट्री करा कर करायी जाती थी, जिसकी पुष्टि निगरानी जांच के दौरान हो चुकी है. मामले में उदित नारायण ठाकुर की भूमिका पर जांच पूरी नहीं हुई थी, इसलिए जांच रिपोर्ट निगरानी ने सरकार के पास भेज कर दिशा निर्देश मांगा था. सरकार से निर्देश मिलने पर निगरानी ने उदित नारायण के खिलाफ आगे की जांच के लिए मामला दर्ज किया है. चर्चा है निगरानी जांच से बचने के लिए उदित नारायण ठाकुर ने काफी लोगों से संपर्क किया है. सरकार तक पहुंच रखनेवाले कई लोगों ने ठाकुर को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन इसके बावजूद ठाकुर और उनके पैरवीकारों की नहीं चली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें