रांची: नेपाल हाउस मंत्रालय में पहले दिन ही बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस सिस्टम में गड़बडी. हो गयी. पहली जनवरी 2014 से राज्य सरकार ने 11 महत्वपूर्ण कार्यालयों में बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस सिस्टम के जरिये ही राज्यकर्मियों की उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था की है.
यह प्रणाली पूरी तरह आधार नंबर पर आधारित है. नेपाल हाउस में कुल बायोमेट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज कराने के लिए छह मशीन लगाये गये हैं. इसमें से चार खराब हैं. सिर्फ दो सिस्टम के ही काम करने से कर्मियों की ओर से उपस्थिति दर्ज कराने की लंबी लाइन देखी गयी.
इससे दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे तक कर्मी लाइन में ही लगे रहे. राज्य कर्मियों ने बाद में काफी हंगामा किया. गुस्साये कर्मियों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाये और कहा कि इस तरह की व्यवस्था ठीक नहीं है. वैसे भी प्रोजेक्ट भवन मंत्रलय के दूसरे तल्ल में लगाया गया बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस सिस्टम भी खराब पड़ा हुआ है.