Advertisement
विभिन्न रूट की बसों के लिए पड़ाव निर्धारित
व्यवस्था. सिटी मैनेजर ने बस मालिकों संग की बैठक खादगढ़ा बस स्टैंड को व्यवस्थित करने के क्रम में गुरुवार को यहां से विभिन्न रूटों की बसों के पड़ाव तय कर दिये गये. अब याित्रयों को भटकना नहीं पड़ेगा. रांची : खादगढ़ा बस स्टैंड को व्यवस्थित करने की कवायद रांची नगर निगम ने प्रारंभ कर दी […]
व्यवस्था. सिटी मैनेजर ने बस मालिकों संग की बैठक
खादगढ़ा बस स्टैंड को व्यवस्थित करने के क्रम में गुरुवार को यहां से विभिन्न रूटों की बसों के पड़ाव तय कर दिये गये. अब याित्रयों को भटकना नहीं पड़ेगा.
रांची : खादगढ़ा बस स्टैंड को व्यवस्थित करने की कवायद रांची नगर निगम ने प्रारंभ कर दी है. गुरुवार को निगम के सिटी मैनेजर मो शाहिद ने इस संबंध में बस ऑनरों के साथ बैठक की. इस दौरान खादगढ़ा बस स्टैंड से विभिन्न स्थलों के लिए खुलने वाली बसों के लिए पड़ाव आवंटित किया गया.
मो शाहिद ने कहा कि वर्तमान में बस टर्मिनल में 19 वाहन पड़ाव हैं. सारे पड़ावों को आवंटित कर दिया गया है. अब सारी बसें अपने निर्धारित स्थल से ही खुलेंगी. इससे बस स्टैंड में आनेवाले लोगों को अपने निर्धारित स्थल तक जाने के लिए बसों की खोज में इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.
एजेंट बैठेंगे बस के पीछे
खादगढ़ा बस स्टैंड में जगह-जगह काउंटर खोल कर बैठे रहनेवाले एजेंटों पर भी रोक लगा दी गयी है. अब ऐसे एजेंटों को बस पड़ाव के पीछे में ही कुरसी लगा कर बैठना पड़ेगा. एक बस खुल जाने के बाद दूसरी बस के एजेंट वहां पर बैठ जायेंगे.
मो शाहिद ने बताया कि एक्सप्रेस बसों के प्रतिनिधि के साथ 19 अप्रैल को बैठक बुलायी गयी है. इन बसों के रूट पर भी विस्तार से चर्चा की जायेगी. अन्य सुझावों पर भी कार्ययोजना बनायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement