27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरतन में स्टॉक कर रखना पड़ता है पानी

बरतन में स्टॉक कर रखना पड़ता है पानी तसवीर सुनील गुप्ता देंगे-नगड़ा टोली में जलसंकट से लोग परेशान बंगाली पाड़ा इलाके में 30 में से कई कुएं सूख गये बोरिंग भी फेल, सिर्फ सप्लाई का पानी ही सहारइलाके की कुल आबादी लगभग 5500 है वरीय संवाददाता4रांचीनगड़ा टोली के बंगाली पाड़ा इलाके के लोग पिछले डेढ़ […]

बरतन में स्टॉक कर रखना पड़ता है पानी तसवीर सुनील गुप्ता देंगे-नगड़ा टोली में जलसंकट से लोग परेशान बंगाली पाड़ा इलाके में 30 में से कई कुएं सूख गये बोरिंग भी फेल, सिर्फ सप्लाई का पानी ही सहारइलाके की कुल आबादी लगभग 5500 है वरीय संवाददाता4रांचीनगड़ा टोली के बंगाली पाड़ा इलाके के लोग पिछले डेढ़ माह से जल संकट से परेशान हैं. यहां के लोग किसी तरह पानी स्टॉक कर काम चला रहे हैं. इलाके की कुल आबादी लगभग 5500 है़ लगभग 30 घरों में कुआं है, लेकिन कई कुएं सूख गये हैं और कई का जलस्तर काफी नीचे चला गया है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. कई घरों में बोरिंग है, लेकिन भू जल स्तर नीचे चले जाने के कारण वह भी जवाब देने लगा है़ सिर्फ सप्लाइ का पानी ही लोगों के लिए सहारा बना हुआ है, लेकिन सप्लाई का पानी भी दिन भर में कभी-कभार कुछ देर के लिए आता है़ इस इलाके में लगभग 50 घर (लगभग तीन हजार आबादी रहती है) व 25 लॉज(लगभग 2500 विद्यार्थी रहते हैं) हैं. यहां के लोग किसी तरह जुगाड़ कर अपना काम चला रहे हैं. महिलाओं का कहना है कि दो-दो दिन तक पानी स्टॉक करना पड़ रहा है. बरतन में पानी जमा कर रखना पड़ रहा है. पानी के अभाव में खाना बनाने में भी परेशानी हो रही है. लोग रोज स्नान भी नहीं कर पा रहे है. कई लोग बिना स्नान किये दफ्तर जा रहे हैं. क्या कहते हैं लोग:पानी नहीं आने से परेशानी हो रही है. घर में बोरिंग भी नहीं है, इसलिए पानी स्टॉक कर रखना पड़ रहा है. सप्लाई पानी आने का कोई समय नहीं है. बरतन में पानी रखना पड़ता है. पूनम श्रीवास्तवपानी की स्थिति काफी खराब है. कुआं सूख चुका है. बोरिंग का लेबल नीचे चला गया है. सिर्फ सप्लाई पानी के भरोसे हमलोग हैं. उसका भी कोई समय नहीं है. मधुरेंद्र प्रसादमेरे घर में 20 फीट गहरा कुंआ है, जो लगभग सूख गया है. अब कुएं मात्र एक फीट पानी बचा है. बोरिंग भी फेल है. कसी तरह पानी बचा-बचा कर काम चला रहे हैं. सुधीर सिंहपानी की स्थिति काफी खराब है. सुबह उठ कर पानी भरना पड़ता है. नहीं, तो दफ्तर जाने में देर हो जाती है. पानी स्टॉक करके रखना पड़ रहा है. कुआं है, पर वो सूखता जा रहा है. विश्वजीत कुमार…और इधर पानी हो रहा बरबाद एक ओर पानी को लेकर कई इलाकों में हाहाकार मचा है. वहीं, दूसरी ओर नगड़ा टोली में शिव-महावीर मंदिर के पास पाइप फटने से हजारों लीटर पानी बह कर बरबाद हो रहाहै. पाइप का एक नोजल टूट गया है. महज एक नोजल के नहीं रहने से हजारों लीटर पानी बरबाद हो रहा है. यह सिलसिला लगभग एक माह से जारी है. पाइप तीन जगह से टूट गया है. लोगों ने कई बार नगर निगम को इस बारे में पत्र लिखा, पर अब तक इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया़ वर्जन….एक सप्ताह से नगर निगम में शिकायत कर रहे हैं. लेकिन, वहां के लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं. बोल-बोल कर थक चुकी हूं. रोशनी खलखो, पार्षद वार्ड 21\\\\\\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें