कृषि विभाग के तहत मशीन से बनेंगे तालाब मनरेगा में नहीं वरीय संवाददाता, रांचीयोजना बनाअो अभियान के तहत राज्य भर में कुल 10 लाख 340 योजनाएं चयनित हुई हैं. इनमें से करीब 3.5 लाख योजनाएं पानी रोकने की हैं. करीब 1.30 लाख तालाब या डोभा निर्माण भी इनमें शामिल हैं. इन तालाबों का निर्माण मनरेगा के तहत होना है. वहीं, मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग को अलग से एक लाख तालाब या डोभा बनाने को कहा है. कुछ जिलों में यह असमंजस था कि मनरेगा के तहत बननेवाले तालाब में क्या मशीन का उपयोग होगा? कई संस्थाएं भी यह समझ रही हैं कि मनरेगा के कार्य में सरकार मशीन लगा रही है. दरअसल कृषि विभाग से बननेवाले तालाब व डोभा में मशीनें लगनी हैं. मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी ने छह अप्रैल को सभी जिलों को निर्देश जारी किया है. चुंकि बारिश से पहले मध्य जून तक ही निर्माण कार्य हो सकते हैं, इसलिए जिलों से कहा गया है कि यदि ग्राम सभा चाहे, तो कृषि विभाग के तालाब के बदले वह मनरेगा से ही तालाब निर्माण की अनुशंसा कर सकती है. कृषि विभाग के तालाब अलग से बनते रहेंगे. जिलों से कहा गया है कि वह ग्रामोदय से भारत उदय के तहत अायोजित होनेवाली ग्राम सभाअों में ही इस मसले पर तत्काल निर्णय ले सकते हैं.
कृषि विभाग के तहत मशीन से बनेंगे तालाब
कृषि विभाग के तहत मशीन से बनेंगे तालाब मनरेगा में नहीं वरीय संवाददाता, रांचीयोजना बनाअो अभियान के तहत राज्य भर में कुल 10 लाख 340 योजनाएं चयनित हुई हैं. इनमें से करीब 3.5 लाख योजनाएं पानी रोकने की हैं. करीब 1.30 लाख तालाब या डोभा निर्माण भी इनमें शामिल हैं. इन तालाबों का निर्माण मनरेगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement