28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महद्रिंा युवो ट्रैक्टर बाजार में

महिंद्रा युवो ट्रैक्टर बाजार मेंफोटो सुनील जी ने किया है. रांची़ महिंद्रा ने अपने नये ट्रैक्टर युवो को रांची के बाजार में लांच किया. कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एस. साहा व सीनियर जेनरल मैनेजर मनीष अरोड़ा ने इसे लांच किया. होटल रेडिशन ब्लू में आयोजित कार्यक्रम में श्री साहा ने कहा कि युवो ट्रैक्टर […]

महिंद्रा युवो ट्रैक्टर बाजार मेंफोटो सुनील जी ने किया है. रांची़ महिंद्रा ने अपने नये ट्रैक्टर युवो को रांची के बाजार में लांच किया. कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एस. साहा व सीनियर जेनरल मैनेजर मनीष अरोड़ा ने इसे लांच किया. होटल रेडिशन ब्लू में आयोजित कार्यक्रम में श्री साहा ने कहा कि युवो ट्रैक्टर को 32 एचपी, 35 एचपी, 40 एचपी, 42 एवं 45 एचपी में लाया गया है. रांची में यह ट्रैक्टर 4.83 लाख रुपये एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. इसमें 1,500 किलोग्राम तक भार उठाने की क्षमता है. 18 प्रतिशत बैकअप टॉर्क के साथ पैरलल कूलिंग सिस्टम की सुविधा है. जमीन की तैयारी से लेकर फसल कटाई और 30 से अधिक कार्य किये जा सकते हैं. युवो की नये रेंज से किसान ज्यादा, जल्दी और बेहतर तरीके से कृषि का काम कर सकेंगे. मौके पर जीएम आशीष गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें