30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीघ्र दूर होगी कर्मियों की कमी : संजय कुमार

रांची: मुख्यमंत्री और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि जनसंपर्क विभाग के निदेशालय समेत सभी जिला जनसंपर्क कार्यालयों में कर्मियों की कमी शीघ्र दूर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आधुनिक सूचना क्रांति के दौर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को भी नयी तकनीकों के साथ तालमेल बना कर जनता […]

रांची: मुख्यमंत्री और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि जनसंपर्क विभाग के निदेशालय समेत सभी जिला जनसंपर्क कार्यालयों में कर्मियों की कमी शीघ्र दूर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आधुनिक सूचना क्रांति के दौर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को भी नयी तकनीकों के साथ तालमेल बना कर जनता तक सरकार की उपलब्धियां व सूचनाएं पहुंचाने की दक्षता हासिल करनी होगी.

हमें यह प्रयास करना चाहिए कि झारखंड के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का प्रदर्शन पूरे देश में सबसे बढ़िया हो. सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नियमित तौर पर सोशल मीडिया का अधिक-से-अधिक इस्तेमाल करें. इसके माध्यम से जनता तक सरकारी योजनाओं व उपलब्धियों को समयबद्ध तरीके से पहुंचायें.

श्री कुमार बुधवार को सूचना भवन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के साथ गत वित्तीय वर्ष की योजना राशि के व्यय की समीक्षा कर रहे थे. प्रधान सचिव ने सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे नियमित रूप से जिले में चल रहे एलइडी वैन की मॉनिटरिंग करें. यह सुनिश्चित किया जाये कि हर एलइडी वैन एक दिन में कम-से-कम दो स्थानों पर अवश्य दृश्य-श्रव्य सामग्री का प्रदर्शन करे. उन्होंने एलइडी वाहनों के लिए अगले तीन माह का रोड मैप बना कर निदेशालय को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.
93% राशि खर्च करने पर जताया संतोष
प्रधान सचिव ने विभाग द्वारा विगत वित्तीय वर्ष के दौरान योजना व्यय में 93 प्रतिशत राशि खर्च करने पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि हमें यह कोशिश करनी चाहिए कि विभाग योजना राशि का शत प्रतिशत व्यय कर उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करे. बैठक में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक अवधेश कुमार पांडेय ने कहा कि विभिन्न जिलों के हाट बाजारों में चल रहे एलइडी वैन की जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नियमित तौर पर निगरानी करें. आलेखों और समाचारों की कतरन और वीडियो फुटेज नियमित तौर पर निदेशालय को उपलब्ध करायें. समीक्षा बैठक में संयुक्त सचिव अलोइस लकड़ा, उप निदेशक शालिनी वर्मा, आनंदए, अजय कुमार झा, सहायक निदेशक सुनीता धान समेत अधिकांश जिलों के जनसंपर्क पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें