पानी के लिए करते हैं टैंकर का इंतजार तसवीर राज कौशिक कीपरेशानी़ जल संकट से जूझ रहे हैं सिंदवार टोली के लोगवार्ड नंबर तीन की आबादी 15 हजार से अधिक हैवार्ड में लगाये गये 60 में से 50 चापानल सूख गयेसंवाददाता4रांची वार्ड नंबर तीन अंतर्गत मोरहाबादी सिंदवार टोली के लोगों को इन दिनों जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. इस वार्ड में 60 चापनल में से 50 चापानल सूख गये़ पानी के लिए मुहल्ले के लोगों को अब दिन भर रांची नगर निगम के टैंकर का इंतजार करना पड़ता है. टैंकर आने से पूर्व मोहल्ले के लोग अपने-अपने बरतन को लाइन में लगा कर खड़े रहते हैं. टैंकर आने के बाद लोग अपने डेगची व बालटी में पानी भर कर घर ले जाते हैं. वार्ड नंबर तीन की आबादी 15 हजार से अधिक है. वीवीआइपी इलाका होने के कारण इस वार्ड में रांची नगर निगम की ओर से 60 चापानल लगाये गये थे. परंतु फरवरी के अंत में ही वार्ड के 50 चापानल सूख गये. वार्ड पार्षद बसंती लकड़ा की मानें, तो इस वार्ड का पाइप लााइन सिस्टम भी पुराना हो चुका है. इसमें कभी कभार ही पानी आता है. नगर निगम से आग्रह करके चार मिनी एचवाइडीटी (उच्च प्रवाही नलकूप) लगवाया गया है, लेकिन निगम के अधिकारियों ने अब तक इसमें मोटर नहीं लगाया है. इस कारण लोगों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है.80 से अधिक कुएं सूख गये वार्ड तीन अंतर्गत चिरौंदी, सरईटांड़ व टैगोर हिल एरिया में जल स्तर नीचे चले जाने के कारण 80 से अधिक कुएं सूख गये हैं. क्षेत्र के लोगों की मानें, तो पिछले दो साल से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. क्या कहते हैं मोहल्ले के लोग मोहल्ले के सभी चापानल शो पीस बन कर रह गये हैं. इन चापाकलों की मरम्मत पर रांची नगर निगम का ध्यान नहीं है. नगर निगम जल्द से इसे दुरुस्त कराये, ताकि गरमी में पानी के लिए परेशान न होना पड़े : अनिल मुंडा पानी के लिए नगर निगम के टैंकर का दिन भर इंतजार करना पड़ता है़ टैंकर आने के बाद ही हमलोगों को पानी मिलता है. अगर टैंकर नहीं आया, तो घर के पुरुष साइकिल में बालटी बांध कर नजदीक के मोहल्ले पानी लाते हैं. शांति मुंडाइन \\\\\\\\B
पानी के लिए करते हैं टैंकर का इंतजार
पानी के लिए करते हैं टैंकर का इंतजार तसवीर राज कौशिक कीपरेशानी़ जल संकट से जूझ रहे हैं सिंदवार टोली के लोगवार्ड नंबर तीन की आबादी 15 हजार से अधिक हैवार्ड में लगाये गये 60 में से 50 चापानल सूख गयेसंवाददाता4रांची वार्ड नंबर तीन अंतर्गत मोरहाबादी सिंदवार टोली के लोगों को इन दिनों जल संकट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement