उदघाटन समारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया. रंजना झा ने भक्ति गीत हर हर गंगे शिव शिव गंगे उतरी धरा पर गंगा गंगा भेलि हर हर गंगे…, छिटकल इजोरिया में नहा देलियै…के अलावा दिल्ली से आये अवन्द्रिर ठाकुर ने अपनी गजल: जे कोनो घटना तेहेन घटिये जेते त की हेतै…. चुंबकीये गुण छै अगर सटीए जेतै त की हेतै… के अलावा अन्य गजल से लोगों का खूब मनोरंजन किया. मैथिली ठाकुर ने आजे शोभा अंक मंदिर…, सरसों कलि सिया… माधव राय… मैथिली बाजब मैथिली सुनब मिथिले में रहबे हमर अधिकार अछि…, दुर्गा झा ने जो रे चंदा ल आबी खबरिया…, हे गे गोरी… के अलावा राम बाबू ने मुंबई बसुं या दिल्ली, कोलकाता बसुं या आसाम भाईयो सब के हमर प्र्रणाम… के अलावा दिल्ली की संगीता तिवारी, सुरेन्द्र यादव, निभा झा, रूपा चौधरी, ज्योति मिश्रा, श्वेता रानी ने भी अपनी प्रस्तुति से खूब वाहवाही लूटी. गीत-संगीत के अलावा धरोहर नाट्य मंडली की ओर से पमरिया नाच व जट-जटिन सहित अन्य कुछ पेश किया गया. आयोजन में डाॅ एससी झा, संयोजक मनोज मिश्रा, संतोष झा, अमर नाथ झा, सतीश, किशोर, प्रवीण, साहित्यकार बंधु, सियाराम झा सरस, डॉ कृष्ण मोहन झा, प्रदीप चौधरी का सहयोग रहा.
Advertisement
मैथिली को द्वितीय राजभाषा का दरजा जल्द : सरयू
रांची : मिथिला भाषा को जल्द ही द्वितीय राजभाषा का दरजा मिलेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास से बातचीत हुई है. उक्त बातें खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कही. वे रविवार को झारखंड मिथिला मंच की अोर से आयोजित तीन दिवसीय मिथिला महोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन हरमू मैदान में कही. उन्होंने कहा […]
रांची : मिथिला भाषा को जल्द ही द्वितीय राजभाषा का दरजा मिलेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास से बातचीत हुई है. उक्त बातें खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कही. वे रविवार को झारखंड मिथिला मंच की अोर से आयोजित तीन दिवसीय मिथिला महोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन हरमू मैदान में कही. उन्होंने कहा कि मैथिली के साथ-साथ भोजपुरी व मगही को इसका दरजा मिलेगा. उन्होंने कहा कि मैथिली भाषा काफी मधुर है. वहां की भाषा व संस्कृति काफी समृद्ध है. समारोह में पर्यटन, युवा विकास व खेल मंत्री अमर बाउरी, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, आप के विधायक संजीव झा, शोभा यादव, डीपीएस के प्राचार्य राम सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
उदघाटन समारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया. रंजना झा ने भक्ति गीत हर हर गंगे शिव शिव गंगे उतरी धरा पर गंगा गंगा भेलि हर हर गंगे…, छिटकल इजोरिया में नहा देलियै…के अलावा दिल्ली से आये अवन्द्रिर ठाकुर ने अपनी गजल: जे कोनो घटना तेहेन घटिये जेते त की हेतै…. चुंबकीये गुण छै अगर सटीए जेतै त की हेतै… के अलावा अन्य गजल से लोगों का खूब मनोरंजन किया. मैथिली ठाकुर ने आजे शोभा अंक मंदिर…, सरसों कलि सिया… माधव राय… मैथिली बाजब मैथिली सुनब मिथिले में रहबे हमर अधिकार अछि…, दुर्गा झा ने जो रे चंदा ल आबी खबरिया…, हे गे गोरी… के अलावा राम बाबू ने मुंबई बसुं या दिल्ली, कोलकाता बसुं या आसाम भाईयो सब के हमर प्र्रणाम… के अलावा दिल्ली की संगीता तिवारी, सुरेन्द्र यादव, निभा झा, रूपा चौधरी, ज्योति मिश्रा, श्वेता रानी ने भी अपनी प्रस्तुति से खूब वाहवाही लूटी. गीत-संगीत के अलावा धरोहर नाट्य मंडली की ओर से पमरिया नाच व जट-जटिन सहित अन्य कुछ पेश किया गया. आयोजन में डाॅ एससी झा, संयोजक मनोज मिश्रा, संतोष झा, अमर नाथ झा, सतीश, किशोर, प्रवीण, साहित्यकार बंधु, सियाराम झा सरस, डॉ कृष्ण मोहन झा, प्रदीप चौधरी का सहयोग रहा.
स्टॉलों में उमड़ी भीड़, लोगों ने व्यंजनों का लुत्फ उठाया
रविवार होने के कारण काफी संख्या में लोग कार्यक्रम का आनंद लेने आये थे. इसमें से अधिकतर लोगों ने कार्यक्रम के साथ-साथ स्टॉलों में घूम-घूम कर खरीदारी का आनंद लिया अौर इसके बाद माछ-भात सहित अन्य व्यंजनों का लुत्फ उठाया. माछ-भात खाने के लिए काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे. इसके अलावा शाकाहारी व्यंजन भी परोसे गये, जिसमें मखाना की खीर, तिलकोड़ का तरुआ आदि परोसा गया. इसके अलावा मधुबनी पेंटिग्स, सिकी मौनी, पाग, जनेऊ, मैथिली पोथी, अदौड़ी सहित अन्य सामग्री की भी अच्छी बिक्री हुई. यूआईडी द्वारा स्टाॅल, कार स्टाॅल, बीएसएनएल के स्टॉल में भी लोग आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement