Advertisement
पाेस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के 4500 आवेदन रद्द
रांची: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के 4500 आवेदन रद्द कर दिये गये हैं. इनमें वैसे आवेदन हैं, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा फरजी आय प्रमाण पत्र जमा किये गये थे. जिला कल्याण कार्यालय द्वारा 9000 आवेदनों के फरजी होने की संभावना जताने के बाद वैरीफिकेशन किया गया था. वैरीफिकेशन के दौरान 4500 आवेदन फरजी पाये गये थे. इसके […]
रांची: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के 4500 आवेदन रद्द कर दिये गये हैं. इनमें वैसे आवेदन हैं, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा फरजी आय प्रमाण पत्र जमा किये गये थे. जिला कल्याण कार्यालय द्वारा 9000 आवेदनों के फरजी होने की संभावना जताने के बाद वैरीफिकेशन किया गया था. वैरीफिकेशन के दौरान 4500 आवेदन फरजी पाये गये थे. इसके बाद उक्त आवेदनों को ऑनलाइन रद्द किया गया है. जिला कल्याण कार्यालय द्वारा एनआइसी को वैरीफिकेशन के लिए भेजा था. छात्रवृत्ति से संबंधित अन्य पांच हजार आवेदनों की जांच चल रही है.
पूर्व में भी एक हजार आवेदन रद्द हुआ था : पूर्व में छात्रवृत्ति के एक हजार आवेदन को रद्द किये जा चुका है. इन अावेदनों में आय प्रमाण पत्र फरजी पाये गये थे. पहले चरण में दो सौ आवेदनों को रद्द करने की कार्रवाई की गयी थी.
विद्यार्थियों की संख्या : एससी-3300, एसटी-18000, बीसी-2400.
पोस्ट मैट्रिक में 36 करोड़ रुपये वितरित
पोस्ट मैट्रिक में छात्रवृत्ति के रूप में अब तक 36 करोड़ रुपये बांटे जा चुके हैं. उक्त राशि का वितरण 23,700 विद्यार्थियों के बीच हुआ है. छात्रवृत्ति बीसी, एससी व एसटी विद्यार्थियों को देने का प्रावधान है. राज्य सरकार ने बीसी के लिए 21 करोड़, एससी के लिए चार करोड़ व एसटी के 11 करोड़ रुपये आवंटित किये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement