21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास बोर्ड में अधिकारी को कैसे मिले दो फ्लैट, होगी जांच

रांची : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को जांच के दौरान आवास बोर्ड की जमीन पर बने एक फ्लैट में एक रिटायर्ड अधिकारी के नाम पर दो फ्लैट होने की जानकारी मिली है. अब एसीबी के अधिकारी आगे इस बात की जांच करेंगे कि संबंधित अधिकारी को फ्लैट कैसे मिला. उन्हें फ्लैट खरीदने के लिए रुपये […]

रांची : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को जांच के दौरान आवास बोर्ड की जमीन पर बने एक फ्लैट में एक रिटायर्ड अधिकारी के नाम पर दो फ्लैट होने की जानकारी मिली है. अब एसीबी के अधिकारी आगे इस बात की जांच करेंगे कि संबंधित अधिकारी को फ्लैट कैसे मिला.
उन्हें फ्लैट खरीदने के लिए रुपये कहां से मिले. अगर संबंधित अधिकारी को कम कीमत पर फ्लैट मिजा, तो इसकी पीछे क्या वजह थी. कहीं संबंधित अधिकारी ने बिल्डरों को आवास बोर्ड की जमीन हासिल करने या दूसरे किसी काम में मदद तो नहीं पहुंचाया था.
उल्लेखनीय है कि आवास बोर्ड द्वारा बिल्डरों को जमीन देने और पीपीपी मोड के तहत फ्लैट के निर्माण में हुई गड़बड़ी की जांच एसीबी के अधिकारी कर रहे हैं. जांच में पूर्व में यह बात सामने आ चुकी है कि आवास बोर्ड के तत्कालीन अधिकारियों ने बिना सरकार के आदेश के निजी कंपनियों और बिल्डरों को लाभ पहुंचाने के लिए जमीन आवंटित कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें