28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

49 नक्सली घटनाओं में थी तलाश

खुलासा. नक्सली जोनल कमांडर राम मोहन मुंडा की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी ने बताया झारखंड के चार जिले की पुलिस को 10 लाख के इनामी नक्सली जोनल कमांडर राम मोहन मुंडा की तलाश 49 नक्सली घटनाओं में थी.राम मोहन के पास से बरामद हथियार पुलिस के पास से लूटे गये हैं. हथियार की लूट कहां […]

खुलासा. नक्सली जोनल कमांडर राम मोहन मुंडा की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी ने बताया
झारखंड के चार जिले की पुलिस को 10 लाख के इनामी नक्सली जोनल कमांडर राम मोहन मुंडा की तलाश 49 नक्सली घटनाओं में थी.राम मोहन के पास से बरामद हथियार पुलिस के पास से लूटे गये हैं. हथियार की लूट कहां से हुई थी, इसके बारे में पुलिस सत्यापन कर रही है.
रांची : नक्सली राम मोहन मुंडा के खिलाफ पहले से बुंडू थाना में 19 मामले, तमाड़ थाना में सात मामले, राहे ओपी में चार केस, नामकुम थाना में चार केस, रामगढ़ के गोला थाने में एक केस, सरायकेला के कुचाई थाना में एक केस और खूंटी के अड़की थाना में 12 केस दर्ज हैं.
यह जानकारी शनिवार को अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने दी. एसएसपी के अनुसार राम मोहन मुंडा की निशानदेही पर जो बम बरामद किये गये थे. वह बम उसने पुलिस पर हमला करने के लिए छिपा कर रखा था. एसएसपी के अनुसार पूछताछ में राम मोहन ने कुंदन पाहन के संबंध में कई अहम जानकारियां दी हैं.
उसने बताया है कि 22-23 अक्तूबर, 2013 को पांच सदस्यों के साथ कुंदन पाहन संगठन से अलग हुआ था. कुंदन पाहन का एक साथी चंदन मारा गया. कुंदन पाहन अलग ग्रुप बना कर वसूली कर रहा है. हाल में वह मारंगहादा अड़की इलाके में देखा गया था. एसएसपी के अनुसार 27 जुलाई से लेकर चार अगस्त 2015 तक नक्सलियों का सम्मेलन हुआ था. सम्मेलन का नाम तृतीय प्लेन डी जोन था, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये थे.
एसएसपी ने बताया कि उन्हें 31 मार्च को सूचना मिली थी कि राम मोहन अपने दस्ता के अन्य सदस्यों के साथ बुंदियारी में सकरा लोहरा के घर एक बैठक का आयोजन करनेवाला है. इसी सूचना पर दो अलग-अलग टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. हालांकि पुलिस को देखते ही घर के अंदर से तीन नक्सली निकले और पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे.
बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की. घटना के दिन रात भर गांव को घेर कर रखा गया. एक अप्रैल को छापेमारी और घरों की तलाशी लेने के दौरान राम मोहन मुंडा के अलावा दो अन्य नक्सली गिरफ्तार कर लिये गये. जिनके पास से हथियार और गोली सहित अन्य सामान बरामद किये गये.
छापेमारी में शामिल पुलिस की टीम : एएसपी अभियान हर्षपाल सिंह, बुंडू एसडीपीओ पवन कुमार, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट दिलीप कुमार सिंह, तमाड़ थाना प्रभारी संचमान तमांग, राहे ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार और सीआरपीएफ और रांची जिला पुलिस बल के जवान.
गिरफ्तार जोनल कमांडर और दस्ता सदस्य का नाम : जोनल कमांडर राम मोहन मुंडा (निवास बारूहातू), दस्ता सदस्य पंचू लोहरा (निवास बारूहातू), सकरा लोहरा (निवासी बुंदियारी).
बरामद हथियार : 25 केन बम, 7.62 एसएलआर एक राइफ, .303 बोर की एक राइफल, नाइन एमएम की एक पिस्टल और मैगजीन, 7.62 एमएम की 157 गोली, नाइन एमएम पिस्टल की पांच गोली, एसएलआर की तीन मैगजीन, .303 राइफल की एक मैगजीन, 7.62 एमएम की पांच गोली का खोखा, इलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर एक, मैगजीन पाउस एक, मोटोरोला का वॉकी-टॉकी एक और एक रिकॉर्डर, एक चार्जर कनेक्टर और एक लाइट, दो मोबाइल फोन और नक्सली साहित्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें