27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला समाज की संस्कृति समृद्ध

रांची : मिथिला समाज की संस्कृति काफी समृद्धि है. मिथिला भाषा को जल्द ही द्वितीय राजभाषा का दरजा मिलेगा. उक्त बातें नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने शनिवार को झारखंड मिथिला मंच की अोर से आयोजित तीन दिवसीय मिथिला महोत्सव के दूसरे दिन हरमू मैदान में कही. विशिष्ट अतिथि विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि […]

रांची : मिथिला समाज की संस्कृति काफी समृद्धि है. मिथिला भाषा को जल्द ही द्वितीय राजभाषा का दरजा मिलेगा. उक्त बातें नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने शनिवार को झारखंड मिथिला मंच की अोर से आयोजित तीन दिवसीय मिथिला महोत्सव के दूसरे दिन हरमू मैदान में कही.
विशिष्ट अतिथि विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि अपनी भाषा व संस्कृति को जीवित रखना चाहिए.मैथिली को राजभाषा का दरजा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. मौके पर साहित्यकार डा भीमनाथ झा, मोहन भारद्वाज व उदय चंद्र झा, चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर भाजपा अध्यक्ष मनोज मिश्र, पार्षद अशोक बड़ाईक, दीपक झा सहित अन्य को सम्मानित किया गया. अतिथियों ने स्मारिका का भी विमोचन किया. रविवार को कार्यक्रम का उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे.
मैथिली ठाकुर ने जय जय असुर भैरवी… गाया
जय जय असुर भैरवी असुर भयावनि … से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ. इस गीत को इंडियन आइडल फेम मैथिली ठाकुर ने अपने 12 साल के भाई ऋषभ व दस साल के गुंजन के साथ गाया.
सभी ने इसकी सराहना की. इसके बाद रंजना झा ने विद्यापति गीत माधव हमर रटल गुरुदेव … संगीता तिवारी सहित अन्य कलाकारों की अोर से गीत संगीत पेश किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन राधे भाई ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें