Advertisement
छेड़छाड़ से तंग 150 छात्राएं विशाखापत्तनम से लौटी
रांची/तोरपा : विशाखापत्तनम में नर्सिंग की पढ़ाई करने गयी झारखंड की 150 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ किया गया है़ परेशान छात्राएं पढ़ाई छोड़ कर लौट आयी हैं. शनिवार को इनका दल सीएम के सचिव सुनील वर्णवाल से मिला और अपनी व्यथा सुनायी़ सुनील वर्णवाल ने तीन दिनों में समस्या के समाधान का भरोसा दिया है़ […]
रांची/तोरपा : विशाखापत्तनम में नर्सिंग की पढ़ाई करने गयी झारखंड की 150 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ किया गया है़ परेशान छात्राएं पढ़ाई छोड़ कर लौट आयी हैं. शनिवार को इनका दल सीएम के सचिव सुनील वर्णवाल से मिला और अपनी व्यथा सुनायी़ सुनील वर्णवाल ने तीन दिनों में समस्या के समाधान का भरोसा दिया है़ सभी छात्राएं 26 मार्च को ही लौंटी हैं.
ये विशाखापत्तनम के शीला नगर स्थित मनीषा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के तहत मिनरवा स्कूल ऑफ नर्सिंग में जीएनएम की पढ़ाई कर रही थी़ इन लड़कियों में कई खूंटी जिले की भी हैं. छात्राओं ने बताया कि वे हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर रही हैं. बगल में स्थित नारायणी इंंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र दो महीने से रात में उनके हॉस्टल में घुस जा रहे हैं.
लड़कियों के कमरे में टॉर्च जला कर ताक-झांक करते हैं. पत्थर भी फेंकते हैं. शिकायत करने पर कॉलेज प्रबंधन ने छात्राओं को ही दोषी बताया़ प्रबंधन ने गलत आरोप लगाते हुए कहा कि तुमलोग ही लड़कों को रात में बुलाती हो़ 24 मार्च को लड़कियों ने लड़कों को गर्ल्स हॉस्टल में घुसते रंगे हाथों पकड़ा. मामला थाने तक पहुंचा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. कॉलेज मैनेजमेंट के रवैये व छात्रों के भय से छात्राएं किसी तरह हॉस्टल से बाहर निकलीं और झारखंड पहुंची.
नर्सिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ीे
सभी मिनरवा स्कूल ऑफ नर्सिंग में जीएनएम की पढ़ाई कर रही हैं
शिकायत करने पर कॉलेज प्रबंधन ने छात्राओं को ही दोषी ठहराया
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव को सुनायी व्यथा
नर्सिंग की ट्रेनिंग के लिए हर वर्ष जाती हैं हजारों लड़कियां : छात्राओं के अनुसार नर्सिग ट्रेनिंग के लिए झारखंड से विशाखापत्तनम जानेवाली छात्राओं की संख्या हजारों में है. इनमें आदिवासी लड़कियों की संख्या ज्यादा है. इनमें सिमडेगा, गुमला, खूंटी, रांची, हजारीबाग, मेदिनीनगर, रामगढ़ आदि जिलों की लड़कियां शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement