30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो टूक: नगर आयुक्त ने किया खादगड़ा स्टैंड का निरीक्षण, बोले पौधे सूखे, तो कर दूंगा सस्पेंड

रांची: नगर आयुक्त प्रशांत कुमार शुक्रवार को निरीक्षण करने शाम छह बजे खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंचे़ पूरे परिसर में निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया़ निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि उदघाटन के समय लगाये गये सभी पौधे सूख गये है़ं यह देख नगर आयुक्त भड़क गये और कर्मचारी को […]

रांची: नगर आयुक्त प्रशांत कुमार शुक्रवार को निरीक्षण करने शाम छह बजे खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंचे़ पूरे परिसर में निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया़ निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि उदघाटन के समय लगाये गये सभी पौधे सूख गये है़ं यह देख नगर आयुक्त भड़क गये और कर्मचारी को फटकार लगाते हुए कहा कि अगली बार अगर एक भी पौधा सूखा, तो सस्पेंड कर दूंगा़ उन्होंने कहा कि क्या पौधा लगाने के लिए अलग और पानी डालने के लिए अलग कर्मचारी को नियुक्त किया जायेगा .
इसके बाद उन्होंने जाम नाली को देख कर कहा कि अभियान चला कर नाली की सफाई करायी जाये़ परिसर में पेयजल वाले स्थान पर पानी जमा देख नगर आयुक्त ने कहा कि यहां एक स्लैब बनाने के लिए कहा गया था, लेकिन अब तक नहीं बना. ऐसे में भुगतान पर रोक लगा दी जायेगी़ इसके अलावा उन्होंने कैंटीन व शौचालय का भी निरीक्षण किया.
37 लाख से रोशन होगा खादगढ़ा बस टर्मिनल
रांची. खादगढ़ा बस टर्मिनल में 37 लाख रुपये की लागत से स्ट्रीट लाइटें लगेंगी. नगर आयुक्त शनिवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी देंगे़ स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए बाहर से पोल मंगाये जायेंगे. इस पोल पर एलइडी लाइटें लगायी जायेंगी, ताकि बिजली की खपत कम हो़ इसकी देखरेख के लिए अलग से एक इलेक्ट्रिशयन को नियुक्त किया जायेगा़ .
एक सप्ताह में शुरू हो जायेगा कार्य : खादगढ़ा बस टर्मिनल में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य एक सप्ताह में शुरू हो जायेगा़ निगम सूत्रों की मानें तो बस टर्मिनल परिसर में एक माह के अंदर लाइट लगाने का कार्य पूरा हो जायेगा़
पार्किंग शुल्क लें
नगर आयुक्त से कर्मचारियों ने कहा कि लोग बेवजह पार्किंग स्थल पर वाहन लगा देते है़ इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि आप निगम द्वारा निर्धारित पार्किंग शुल्क उनसे ले़ं आपको सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी, ताकि किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो़ उन्होंने कहा कि वाहनों के आने व जाने के लिए इन व आउट का बोर्ड परिसर में लगवाये़ं इससे जाम की नौबत ही नहीं आयेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें