राजभवन मार्च में पार्टी प्रमुख बाबूलाल मरांडी, विधायक प्रदीप यादव, प्रकाश राम आदि शामिल होंगे़ श्री तिर्की ने कहा कि राज्य सरकार में आदिवासी और जनजातीय मामलों से जुड़े निगम, संगठन और अन्य जगहों पर किसी भी तरह की योजनाओं को अमली-जामा नहीं पहनाया जा रहा है. राजधानी रांची में जनजातीय विकास निगम, जनजातीय म्यूजियम, आदिवासी कल्याण आयुक्त कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों में रिक्तियां नहीं भरी जा रही हैं. यहां से संचालित होनेवाली योजनाओं का लाभ भी लोगों को नहीं मिल रहा है.
Advertisement
झाविमो का राजभवन मार्च आज
रांची: झाविमो नेता शनिवार को आदिवासी संगठनों के साथ मिल कर राजभवन मार्च करेंगे. इसकी घोषणा शुक्रवार को झाविमो नेता बंधु तिर्की ने की है. पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता में श्री तिर्की ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासी हितों की अनदेखी कर रही है. इसी को लेकर मोरहाबादी से अलबर्ट एक्का चौक और फिर […]
रांची: झाविमो नेता शनिवार को आदिवासी संगठनों के साथ मिल कर राजभवन मार्च करेंगे. इसकी घोषणा शुक्रवार को झाविमो नेता बंधु तिर्की ने की है. पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता में श्री तिर्की ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासी हितों की अनदेखी कर रही है. इसी को लेकर मोरहाबादी से अलबर्ट एक्का चौक और फिर राजभवन तक आदिवासी नेता कूच करेंगे.
फैसले को देंगे चुनौती
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हाल ही में निचली अदालत से जो फैसला उनके विरुद्ध दिया गया है, इसको लेकर वे अदालत में चुनौती देंगे. इस फैसले को लेकर वे वरिष्ठ अधिवक्ताओं से राय ले रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement