यह जानकारी ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने दी़ इस दौरान मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी एस सिद्धु व दारोगा मुकेश कुमार भी उपस्थित थे़. ग्रामीण एसपी ने बताया कि सावन गंझु का कार्यक्षेत्र चंदवा-लातेहार है़.
Advertisement
लेवी के रुपये के साथ टीपीसी का एरिया कमांडर गिरफ्तार
रांची : खलारी डीएसपी प्रमोद केसरी व मैकलुस्कीगंज पुलिस ने अगरवा (धमधमिया) से टीपीसी का एरिया कमांडर सावन गंझु उर्फ भोला गंझु को गिरफ्तार किया है़. उसके पास से आॅनली फोर आर्मी और मेड इन यूएसए लिखा ऑटोमेटिक पिस्टल, दो गोली, पांच हजार रुपये, एक बाइक और दो मोबाइल बरामद किये गये है़ं. यह जानकारी […]
रांची : खलारी डीएसपी प्रमोद केसरी व मैकलुस्कीगंज पुलिस ने अगरवा (धमधमिया) से टीपीसी का एरिया कमांडर सावन गंझु उर्फ भोला गंझु को गिरफ्तार किया है़. उसके पास से आॅनली फोर आर्मी और मेड इन यूएसए लिखा ऑटोमेटिक पिस्टल, दो गोली, पांच हजार रुपये, एक बाइक और दो मोबाइल बरामद किये गये है़ं.
उसके साथियों ने एक व्यक्ति से लेवी के रुपये की पहला किस्त ली थी अपने साथियों से रुपये लेकर वह लातेहार लौट रहा था, उसी दौरान खलारी डीएसपी प्रमोद केसरी को गुप्त सूचना मिली़. उन्होंने मैक्लुस्कीगंज पुलिस को उसे घेरने के लिए कहा़ मैक्लुस्कीगंज पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया़. पुलिस उसकी निशानदेही पर उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement