पिस्कानगड़ी: प्रखंड के देवरी ग्राम में बीती रात जलसा इसलाह ए नवजवाने इसलाम व तामीर का आयोजन किया गया. इसमें हजारों की संख्या में मुसलिम समुदाय के लोग शामिल हुए. मसजिद-ए-बेलाल के तत्वावधान में आयोजित जलसे का आरंभ मौलाना के तिलावते कुरान से किया गया.
जलसा में इमारत एक सरिया के नायब नाजीम मुफ्ती सोहराब ने कहा कि आज के जमाने में नौजवानों की जिम्मेवारी बढ़ गयी है. वे अपने बेहतर किरदार से समाज की तदबीर और तसवीर बदल सकते हैं. इसके लिए इसलाम के झंडे को अमल में लाना होगा. उन्होंने समाज में फैली दहेज जैसी कुरीतियों को समाज से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. उन्हाेंने कहा कि दीन-दुखियों की मदद करना इसलाम का धर्म है. इन्होंने अपनी कमाई का अधिक से अधिक भाग गरीबों में बांटने की नसीहत दी.
मौके पर उपस्थित मौलाना एकरामूल हक ने मसजिद की तामीर के लिए अधिक से अधिक लोगों को अपनी माल अल्लाह के नाम पर खर्च करने को कहा. जलसा को मदरसा इसलामियां कासीमूल उलूम नगड़ी के मौलाना ओबेदा सहित कई लोगों ने संबोधित किया. जलसा में मशहूर शायर शाह खालिद ने आयतों व कलाम से महफिल को बांधे रखा. जलसा का समापन देश की एकता, अखंडता, अमन चैन, शांति की सामूहिक दुआ के साथ किया गया. मौके पर डॉ शाकिर अहमद, दिलरूबा हुसैन, तपेश्वर केसरी, चूड़ामणि महतो, सुनील, आनंद, मो खैरूल्लाह, अब्दूल कुदूस, मो अनीस, अख्तर अंसारी, मो फिरोज सहित अन्य लोग शामिल हुए.