Advertisement
स्कूल बसों में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य, डीटीओ करेंगे जांच
रांची. अब राजधानी के सभी निजी स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरे से बच्चों पर निगरानी रखी जायेगी. डीसी मनोज कुमार ने सभी स्कूल प्रबंधनों को निर्देश दिया है वे अपने सभी बसों में सीसीटीवी कैमरा लगायें. साथ ही उन्होंने बसों में स्पीड गवर्नर भी लगाने को कहा है, ताकि बसों की स्पीड ज्यादा न बढ़ […]
रांची. अब राजधानी के सभी निजी स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरे से बच्चों पर निगरानी रखी जायेगी. डीसी मनोज कुमार ने सभी स्कूल प्रबंधनों को निर्देश दिया है वे अपने सभी बसों में सीसीटीवी कैमरा लगायें. साथ ही उन्होंने बसों में स्पीड गवर्नर भी लगाने को कहा है, ताकि बसों की स्पीड ज्यादा न बढ़ सके.
डीसी ने जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान को निर्देश दिया है कि बसों की जांच करें. सुरक्षा के मापदंडों को पालन हो रहा है या नहीं इसकी जांच करें. रिपोर्ट भी सौंपे. इधर, बस संचालकों ने डीसी को अपनी परेशानियाें से भी अवगत कराया. संचालकों ने बताया कि पुरानी बसों में सीसीटीवी व स्पीड गवर्नर लगाया जाने में परेशानी होगी. जो नयी बस आ रही है उनमें स्पीड गवर्नर व सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. इस संबंध मे डीसी ने बताया कि कुछ बस संचालकों ने कंपनी से संपर्क कर सीसीटीवी व स्पीड गवर्नर लगाने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement