रांची/जमशेदपुरः झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) का चुनाव एक बार फिर हाई प्रोफाइल बनने जा रहा है. एसटीएफ के डीआइजी प्रवीण सिंह ने जेएससीए के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में आज अपना नामांकन कर दिया है. वह वर्तमान अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को चुनौती देंगे. अमिताभ चौधरी का जेएससीए के अध्यक्ष पद का कार्यकाल 21 मई को समाप्त हो रहा है.
उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे सुनील सिंह : अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, उपाध्यक्ष (हाउस) के लिए बीएन सिंह और आरडीसीए के सचिव सुनील सिंह चुनाव लड़ेंगे. खबर है कि वह प्रवीण सिंह गुट की ओर से प्रत्याशी होंगे. जिला उपाध्यक्ष के लिए मनोज कुमार (धनबाद), सुधीर सिंह (पलामू), कमेटी मेंबर्स के लिए विवेक भसीन, प्रवीण देवघरिया (दोनों रांची), संदीप दास, दीपक कुमार सिंह (दोनों जमशेदपुर) ने नामांकन पत्र लिया है.