तीसरा आरोपी मो साजिद इसी प्रकार के अपराध में राजस्थान के जेल में बंद है, वह भी गया का निवासी है़ पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के 37 एटीएम कार्ड, कार्ड का प्रयोग कर खरीदे गये जूते, कपड़ा, फरजी वोटर आइडी, घटना में प्रयोग की गयी कार जब्त की है़ं यह जानकारी सिटी एसपी किशोर कौशल ने दी़.
सिटी एसपी ने बताया कि घटना के संबंध में 13 फरवरी को अनीस बेक ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ उन्होंने कहा कि इस गिरोह में करीब 12 सदस्य है़ं राजस्थान जेल में बंद मो साजिद को रांची पुलिस रिमांड पर लेगी़ मो शाहनवाज उर्फ सोनू, रंजन कुमार पासवान की गिरफ्तारी में प्रशिक्षु आइपीएस प्रभात कुमार, अरगोड़ा इंस्पेक्टर रतिभान सिंह, दारोगा पप्पू शर्मा व चार जवान शामिल थे़