Advertisement
विधायकों के दल-बदल का मामला: होली के बाद हो सकती है सुनवाई
रांची: झाविमो छोड़ कर भाजपा में शामिल होनेवाले छह विधायकों के दलबदल मामले की सुनवाई इस महीने हो सकती है़ स्पीकर दिनेश उरांव एक-दो दिन में दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए बुला सकते हैं. इसको लेकर विधानसभा सचिवालय की ओर से तैयारी की जा रही है़ उधर, स्पीकर ने पिछले दिनों वादी-प्रतिवादी से अपने-अपने […]
रांची: झाविमो छोड़ कर भाजपा में शामिल होनेवाले छह विधायकों के दलबदल मामले की सुनवाई इस महीने हो सकती है़ स्पीकर दिनेश उरांव एक-दो दिन में दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए बुला सकते हैं. इसको लेकर विधानसभा सचिवालय की ओर से तैयारी की जा रही है़ उधर, स्पीकर ने पिछले दिनों वादी-प्रतिवादी से अपने-अपने पक्ष से संबंधित साक्ष्य उपलब्ध कराने को कहा था़ इस मामले में झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने छह बागी विधायकों की सदस्यता खत्म करने से संबंधित याचिका स्पीकर के समक्ष प्रस्तुत की है़.
झाविमो ने साक्ष्य भी उपलब्ध कराया है़ झाविमो ने विधायकों को चुनाव में दिये गये सिंबल से लेकर चुनाव आयोग द्वारा दलगत आधार पर जारी चुनाव परिणाम स्पीकर को सौंपा है़ वहीं प्रतिवादी छह विधायकों ने भी इस मामले में दस्तावेज दिये है़ं .
स्पीकर ने याचिका को मेंटेबल बताया : दलबदल के मामले मेें स्पीकर ने तीन बार सुनवाई की है़ इससे पूर्व स्पीकर ने याचिका की स्वीकार्यता (मेंटेबलिटी) को लेकर सुनवाई की थी़ कई दौर की सुनवाई के बाद याचिका को मेंटेबल बताया गया है़ स्पीकर इस मामले में नियमित सुनवाई कर रहे है़ं अब दोनों पक्ष अधिवक्ता के माध्यम से स्पीकर की अदालत में अपना पक्ष रखेंगे़
इन विधायकों पर चल रहा दल-बदल का मामला : अमर कुमार बाउरी, रणधीर सिंह, नवीन जायसवाल, जानकी यादव, आलोक चौरसिया व गणेश गंझू़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement