19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

59 कॉलेजों के कर्मचारी काम पर लौटे

रांचीःराज्य के अंगीभूत कॉलेज के हड़ताली कर्मचारियों के काम पर लौटने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. शनिवार शाम तक राज्य के 64 अंगीभूत कॉलेज में से 59 के कर्मचारी काम पर लौट आये थे. उच्च शिक्षा निदेशक डॉ डीएन ओझा ने बताया कि कुछ कॉलेज में कामकाज सामान्य होने लगा है. शनिवार को […]

रांचीःराज्य के अंगीभूत कॉलेज के हड़ताली कर्मचारियों के काम पर लौटने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. शनिवार शाम तक राज्य के 64 अंगीभूत कॉलेज में से 59 के कर्मचारी काम पर लौट आये थे. उच्च शिक्षा निदेशक डॉ डीएन ओझा ने बताया कि कुछ कॉलेज में कामकाज सामान्य होने लगा है.

शनिवार को सिदो-कान्हू व रांची विवि के 14 में से 11 कॉलेज के शत-प्रतिशत कर्मचारी काम पर लौट आये. शेष कॉलेजों में कुछ कर्मचारियों ने भी शनिवार को योगदान दिया. कोल्हान, विनोबा भावे व नीलांबर-पीतांबर विवि के भी अधिकांश कर्मचारी काम पर लौट आये हैं.

कॉलेज कर्मचारी 19 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे. मानव संसाधन विकास विभाग ने कर्मचारियों से 17 मई शाम पांच बजे तक काम पर लौटने की अपील की थी. शनिवार तक काम पर नहीं लौटनेवाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें