Advertisement
कार्यक्रम: बीटोत्सव में दिन भर होती रही प्रतियोगिताएं, इडीएम नाइट में झूमे युवा
रांची: बीटोत्सव 2016 का तीसरा दिन नुक्कड़ नाटक और डांस सागा के नाम रहा. शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक, स्टेज डांस, रोडिज, बीआइटी मॉडल यूएन, पोट रेस, गुडीज, इडीएम नाइट जैसे इवेंट हुए. सुबह में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. बीआइटी की नाट्य टीम एहसास ने अपनी प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया. टीम के […]
रांची: बीटोत्सव 2016 का तीसरा दिन नुक्कड़ नाटक और डांस सागा के नाम रहा. शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक, स्टेज डांस, रोडिज, बीआइटी मॉडल यूएन, पोट रेस, गुडीज, इडीएम नाइट जैसे इवेंट हुए.
सुबह में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. बीआइटी की नाट्य टीम एहसास ने अपनी प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया. टीम के सदस्य अविनाश मिश्र, आदित्य डोकानिया, अभिषेक कुजूर, कफील अहमद खान, प्रत्युष, एकता पूजानी, आकांक्षा, मनीषा व तुषार ने मेंसुरेशन विषय पर नाटक प्रस्तुत किया. इन्होंने अपनी प्रस्तुति से सामाजिक कुरीतियों पर कुठाराघात किया. केआइआइटी की टीम पंख ने भी सामाजिक बुराइयों पर नाटक प्रस्तुत किया.
तीसरे स्थान पर बीआइटी की टीम अपूर्व रही. डांस क्लब ऑफ बीआइटी मेसरा द्वारा डांस सांगा प्रस्तुत किया. परफारमेंस के लिए छह से 12 सदस्यीय टीम को चार से आठ मिनट तक का समय दिया गया. इसके विजेताओं को 45 हजार रुपये का नगद पुरस्कार मिलेगा.
डांस साका में बीआइटी के जिंध और आरटीडी की प्रस्तुति को काफी सराहा गया. आकृत डांस अकादमी की तरफ से सालसा नृत्य प्रस्तुत किया गया. वहीं फाइन आर्ट्स सोसाइटी की तरफ से कनेक्ट द डॉट कार्यक्रम में युवा कलाकारों को मौका दिया गया. प्रतियोगिता का फाइनल शुक्रवार को होगा.
इलेक्ट्रिक डांस और म्यूजिक पेश किया
बीटोत्सव के तीसरे दिन युवाओं ने इलेक्ट्रिक डांस और म्यूजिक (इडीएम)पेश किया. ‘आज के लिए जिओ, कल के लिए कल्पना करो पर आज रात की पार्टी जरूर करो’ की थीम पर इडीएम नाइट का आयोजन हुआ. बीआइटी के प्रांगण में देर शाम तक कार्यक्रम देखने के लिए विद्यार्थियों की भीड़ लगी रही. विद्यार्थियों ने डिस्क जॉकी मशीन की प्रस्तुति का आनंद लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement